पति-पत्नी के बीच एक अजीब मामला: 4 दिन पहले हुवा सिंदूरकांड, और अब थाने में हाईवोल्टेज का ड्रामा

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

Dhanbad News में एक मामला सामने आया है। एक पति-पत्नी विवाद के चलते थाने गए। पत्नी ने दहेज और बच्चों को लेकर बातचीत की, लेकिन पति ने कार्रवाई की मांग की। पत्नी ने अपनी सारी सामग्री घर के बाहर पेड़ के नीचे रखी। चार दिन पहले, पति के सामने पत्नी ने प्रेमी से सिंदूर की मांग की थी।

धनबाद के बांसजोड़ा में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। शनिवार को लोयाबाद थाना गए। पत्नी ने पुलिस को अपने दहेज और बच्चों को लेकर बातचीत की, जबकि पति ने भी लिखित शिकायत की।

पत्नी ने घर के सारे सामान को बाहर निकालकर पेड़ के नीचे रखा। पति की शिकायत में बताया गया है कि पत्नी ने बेटे को साथ लेकर पड़ोसी के साथ घर छोड़ा था।

आखिर क्या है पूरा मामला

विवाहिता कहती हैं कि वह अपने बच्चों के साथ प्रेमी के साथ रहना चाहती हैं। बांसजोड़ा के सुबोध कुमार विश्वकर्मा की शादी 2018 में गडे़रिया में हुई थी, जिसमें उसके दो बेटे हैं।

उसकी पत्नी का एक युवक के साथ प्यार हो गया। इस वजह से उनके बीच कई बार झगड़ा हुआ। आसपास के लोगों ने कई बार समझौता किया।

17 अप्रैल को विवाहिता ने अपने पति के सामने प्रेमी से सिंदूर भरवाया और एक बच्चे को साथ लेकर घर से चली गई थी।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment