महंगाई और बेरोजगारी नहीं हैं एनडीए की प्रमुख समस्याएँ: मथुरा

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

दुगदा, भंडारीदह, और फुसरो के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने पूर्व विधायक शिवा महतो के गांव सिजुआ बस्ती और पतराकुल्ही में जनसंपर्क किया और अपने पक्ष के वोट मांगे। उन्होंने कहा कि वोट देकर दिवंगत बिनोद बिहारी महतो, शिवा महतो, और जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करें। तानाशाही, महंगाई, बेरोजगारी, और पलायन जैसे मुद्दों पर वोट की अपील की। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जय नारायण महतो, जिला उपाध्यक्ष रंजीत हांसदा, सुभाष चंद्र महतो, बालमुकुंद महतो, और दिवंगत पूर्व विधायक शिवा महतो के पुत्र कार्तिक महतो उपस्थित थे।

तुरियो मोड़ की सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी ने झारखंड में कई वर्षों तक शासन किया, पर जनता को हक नहीं मिला। हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद भी स्थिरता का संकेत नहीं मिला। मथुरा प्रसाद महतो ने फुसरो नप क्षेत्र में भी जनसंपर्क किया और वोट मांगा।

उन्होंने कहा कि समझदारी से वोट दें और उद्योगों को खोलने का प्रयास किया जाएगा। सीपीएम ने गांधीनगर में बैठक की। अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की। सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि एनडीए को हराना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment