खरपिटो के विद्युत सब स्टेशन में के पार्ट-पुर्जों की डकैती, जाने कितने लाख की हुवी चोरी

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

नावाडीह.

थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात 20-25 डकैतों ने हथियारों की सहायता से कर्मियों को बंधक बना कर 15 लाख रुपये के पार्ट-पुर्जों व क्वायल लूट लिये। जेइ कुन्नू राम टुडू ने बताया कि लगभग 11 बजे डकैत चहारदीवारी फांद कर आये और ऑपरेटर सत्यनारायण पासी व दीपक कुमार को रिवाॅल्वर दिखा मोबाइल छीन लिया।

दोनों को एक कमरे में बंद कर पांच एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर का तेल को बहा दिया फिर उसके पार्ट्-पुर्जे व क्वायल निकाल लिये। डकैत अलसुबह करीब चार बजे वाहन से लूटे गये सामान लेकर निकल पड़े। सभी अपराधी चेहरे पर गमछा बांधे थे और आपस में खोरठा व हिंदी भाषा में कर रहे थे बात।

एक अपराधी की टीशर्ट घटनास्थल पर छूट गयी, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। अपराधियों ने कर्मियों का फोन चहारदीवारी के समीप छोड़ दिया। सूचना मिलने पर नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार दलबल के साथ पहुंचे और कर्मियों से की पूछताछ। जेइ की लिखित शिकायत पर किया दर्ज मामला।

पहले भी हुवी थी लूट की घटनाएं: बताते चलें कि इससे पूर्व तीन मार्च 2022 और 30 जुलाई 2021 को भी अपराधियों ने कर्मी को बंधक बना लाखों रुपये का क्वायल लूट लिया था। तीन मार्च 2022 की घटना में तत्कालीन थानेदार कार्तिक महतो ने माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह आजाद नगर निवासी रियाज खान व धनबाद के महुदा निवासी मंजूर शेख को 10,500 रुपये व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार करके भेजा जेल|

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment