99.92 परसेंटेज के साथ रचित बना स्कूल टोपर

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो. – संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन) के दूसरे और अंतिम सत्र में भी डीपीएस बोकारो के उत्कृष्ट छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें 60 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है। विद्यालय के छात्र रक्षित राज ने सर्वाधिक 99.92 प्रतिशत परसेंटाइल स्कोर किया है, जिससे वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। रेयान सिंह 99.91 प्रतिशत परसेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर आए, और अवंतिका गुप्ता ने 99.84 प्रतिशत परसेंटाइल के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया है।

समाचार लिखे जाने तक कुल 15 विद्यार्थियों को 99 व 41 को 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने छात्र-छात्राओं की सफलता का आभास किया। जेइ एडवांस्ड में भी उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।

जेइइ मेन-02 में सफल स्टूडेंट्स में रक्षित राज, रेयान सिंह, अवंतिका गुप्ता, विशाल मेहता, मो. अम्मार, दिव्यांशु जायसवाल, स्पर्श कुमार, स्पर्श राज, उत्कर्ष कुमार, नमन जैन, तरुण गुप्ता, ऋषभ कुमार, मोहित कुमार, आकाश महता, सौम्यदीप मंडल, आशुतोष सिंह, मानव राज, बख्तावर जावेद, पुष्पित किसलय, आर्यन रंजन सिंह, जाह्नवी कुमारी, साक्षी प्रिया, अंशु राज, सैयद अशदुल्लाह, विचांशु राज, विक्रांत कुमार, श्रेयांशु घोष, आयुष्मान दत्ता, ऋषभ कुमार, दिव्य प्रकाश सिंह, पौलम कुंडू, कमरीन फातिमा, कृष शांडिल्य, अजितेश आनंद, सिद्धांत वैभव, आर्यन कुमार, आर्यन राज, विवेक आनंद, हर्षवर्धन, रितिका साहा, अंशल कुमार, अधृत सिंह, श्रेया सुमन, कार्तिक राज, सिल्वी सृष्टि, तेजस अग्रवाल, आयुष राज, आदर्श कुमार मिश्रा, राधिका अग्रवाल, समर सिंह, ऋषभ रंजन, अभिनव राज ये सभी शामिल हैं।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

TAGGED:
Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment