कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस दिन 5: क्या ‘कल्कि’ ने पास की सबसे बड़ी परीक्षा? सोमवार का देखिए कलेक्शन!

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

कल्कि 2898 AD इस साल की बड़ी फिल्म मानी जा रही है। पांच दिनों में इसकी बिजनेस बढ़ता जा रहा है। वीकेंड में फिल्म ने बड़ा कलेक्शन किया, लेकिन अब सोमवार का कलेक्शन इसके आगे की कहानी बताएगा। आइए देखते हैं कि फिल्म ने सोमवार को कितना कमाया है।

नई दिल्ली। कल्कि 2898 एडी ने सिनेमाघरों में धमाका मचा दिया है। यह फिल्म साल 2024 की हिट फिल्मों फाइटर, शैतान और हनुमान को पीछे छोड़ दिया है। इसके पांच दिनों में ही कमाई ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

फिल्म महाभारत की कहानी पर आधारित है और इसका ट्रेलर भी लोगों को भांग नहीं पीला सका, लेकिन फिल्म ने धमाल मचा दिया है। लोगों को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। पॉजिटिव रिव्यू के साथ सबसे ज्यादा तारीफ अमिताभ बच्चन को मिल रही है, जो इस फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं।

कल्कि ने चार दिनों में विश्वभर में धमाल मचा

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office Collection) 2024 की सबसे बड़ी ओपनर हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इसने सिर्फ चार दिनों में वर्ल्डवाइड में पांच सौ करोड़ रुपये का कमाया है, और इसकी रफ्तार अभी भी तेज नजर आ रही है। वैसे तो मूवी का वीकेंड कलेक्शन बहुत शानदार रहा, लेकिन कल्कि का सोमवार का शुरुआती दिन कुछ ठीक नहीं लग रहा है।

सोमवार को कल्कि ने की इतना कमाई

प्रभास (Prabhas) स्टारर कल्कि 2898 एडी ने 95 करोड़ रुपये से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खुल किया था और रविवार तक 50 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया था। चौथे दिन फिल्म ने 88 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया था। वीकेंड में अच्छी फिल्मों की बारिश होती है, इसलिए कल्कि का क्या हाल है, इसका पता चल गया है सोमवार के शुरूआती आंकड़ों से।

सोमवार को कल्कि ने पांच दिनों में सबसे कम कमाई की है। उसकी आमदनी में आधी से ज्यादा कमी आई है। सैकनिल्क्स के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ने 20.58 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। यह संभावित है कि सही आंकड़े इससे भी अधिक हों।

ये भी पढ़ें

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment