16 जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने चास में ट्रायल दिया। बोकारो जिला वुशू संघ ने रविवार को स्टैंडर्ड इंग्लिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चयन ट्रायल का आयोजन किया। इसमें 16 जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में चयनित होने वाले खिलाड़ियों में प्रिंस कुमार यादव, राकेश महतो, बबलू कुमार, राजू कुमार, मोहित पाठक, राजू कुमार, आशीष कुमार मंडल, नीरज कुमार, यशोदा कुमारी, मौसमी कुमारी, अंशिका कुमारी शामिल हैं। सीनियर वर्ग में चयनित होने वाले खिलाड़ियों में राहुल सिंह, सुनील यादव, अभिमन्यु कुमार, धर्मेंद्र कुमार और नीतीश सिंह शामिल हैं। सभी खिलाड़ी रांची में 21 व 22 मई को आयोजित 20वीं राज्य जूनियर वुशू प्रतियोगिता और 22 व 23 जून को राज्य सीनियर वुशू प्रतियोगिता में सभी लेंगे भाग। चयन ट्रायल को बोकारो जिला वुशू प्रशिक्षक संजीत शेरा ने निर्देशित किया। स्कूल के डायरेक्टर सुनील सिंह, प्राचार्य विभा कुमारी और अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।
खो-खो मैच में संत जेवियर बोकारो की छात्राओं हाशिल की जीत
बोकारो.
कार्मल स्कूल धनबाद में हुए सीआइएससीइ ज़ोनल खो-खो मैच 2024 में संत जेवियर बोकारो की छात्राओं ने धमाकेदार खेल कर विजेता का खिताब जीता। इस शानदार जीत के बाद, प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज एस.जे ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उन्हें हौसला दिया। इस मैच में चार विद्यालयों के बच्चे भाग लिए, जिसमें डीएनएनएस भूली, कार्मल धनबाद, कार्मल बोकारो थर्मल और संत जेवियर बोकारो शामिल थे।
यह भी पढ़े:
- घनी ओला और बारिश से सब्जियों की खेती हुवी बर्बाद
- गिरिडीह में पीएम मोदी: नरेंद्र मोदी का 14 तारीख को दौरा, बनारस में करेंगे नामांकन।
- चंद्रपुरा में, बिजली का उत्पन्न तैरते सोलर पैनल से होगा तैयार
- ठेकेदार की बाइक की डीक्की तोड़कर की चोरी, चोर ने 35 हजार रुपये लूटे
- भाजपा महिला मोर्चा की गिरिडीह में लोकसभा स्तर की महत्वपूर्ण बैठक