गर्मियों में लोग ट्रिप पर जाने का सोचते हैं, पर नियमित ट्रेनों में भीड़ की वजह से टिकट नहीं मिलता। इस समस्या को हल करने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है ताकि यात्रियों को वेटिंग का झंझट ना सहना पड़े।
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा गर्मियों के छुट्टियों के दौरान चलाई जा रही विशेष ट्रेनों में खाली सीटें हैं। इस बारे में सूचना भी जारी की गई है।यदि आप भी गर्मियों के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कुछ समर स्पेशल ट्रेनें हैं, जिनमें आपको सीट मिल सकती है। ज्यादातर ट्रेनें जून के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी।
ये ट्रेनें चलेंगी:- 08624/08623 रांची-इस्लामपुर स्पेशल हर शनिवार को,- 08183/08184 टाटानगर-पटना स्पेशल हर शनिवार को टाटानगर और पटना से,- 02839/02840 शालीमार-पुरी स्पेशल हर रविवार शालीमार से और हर सोमवार पुरी से चलेगी।
और भी हैं:- 07223/07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल हर शुक्रवार सिकंदराबाद से और हर शनिवार संतरागाछी से,- 07225/07226 सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल हर सोमवार सिकंदराबाद से और हर मंगलवार शालीमार से,
यह भी पढ़े:
- दवा दुकानों के बाहर पोस्टर लगाकर मतदाताओ को करें जागरूक
- तीन संचालको के मकड़जालो में फंस गयी खुंटरी जलापूर्ति योजना
- बरमसिया चेकनाका में वाहन से 5.70 लाख रुपये हुवे बरामद, जाने किसका है सारा पैसा
- 99.92 परसेंटेज के साथ रचित बना स्कूल टोपर
- बेरमो क्षेत्र में दामोदर नदी से गैरकानूनी तरीके से हो रहा बालू का उठाव