नावाडीह में, जैक इंटर परीक्षा में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। देवी महतो इंटर कॉलेज, नावाडीह के 582 आर्ट्स के छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 163 प्रथम, 371 द्वितीय और 18 तृतीय श्रेणी से पास हुए। 23 छात्र असफल रहे और सात परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कॉमर्स में 54 छात्रों में से 46 प्रथम व छह द्वितीय श्रेणी से पास हुए।
साइंस में 291 छात्रों में से 192 प्रथम और 36 द्वितीय श्रेणी में पास हुए। 63 असफल रहे। भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय में सुप्रिया कुमारी साइंस में स्कूल टॉपर बनी, उन्होंने 424 अंक प्राप्त किए। प्रियंका कुमारी व रूपाली कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं, जिन्होंने 421 अंक और 417 अंक प्राप्त किए।
पूनम कुमारी तीसरे स्थान पर रही, उन्होंने 417 अंक प्राप्त किए। आर्ट्स में किरण कुमारी स्कूल टॉपर बनी, उन्होंने 397 अंक प्राप्त किए। तुलेश्वरी कुमारी व ममता कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं, उन्होंने 381 अंक और 367 अंक प्राप्त किए। रूपा कुमारी तीसरे स्थान पर रही, उन्होंने 367 अंक प्राप्त किए। आर्ट्स के 317 विद्यार्थियों में से 86 प्रथम, 199 द्वितीय और 13 तृतीय श्रेणी से पास हुए। 13 विद्यार्थी असफल रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नावाडीह में 70 प्रतिशत आर्ट्स की छात्राएं सफल रहीं, दो छात्राएं प्रथम और 22 द्वितीय श्रेणी से पास हुईं।
यह भी पढ़े:
- सीसीएल के नए सीएमडी दो-तीन दिनों में संभालेंगे पदभार
- दवा दुकानों के बाहर पोस्टर लगाकर मतदाताओ को करें जागरूक
- तीन संचालको के मकड़जालो में फंस गयी खुंटरी जलापूर्ति योजना
- बरमसिया चेकनाका में वाहन से 5.70 लाख रुपये हुवे बरामद, जाने किसका है सारा पैसा
- बेरमो क्षेत्र में दामोदर नदी से गैरकानूनी तरीके से हो रहा बालू का उठाव