सीसीएल के नए सीएमडी दो-तीन दिनों में संभालेंगे पदभार

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बेरमो: सीसीएल के नए सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह दो-तीन दिनों में पदभार संभालेंगे। कोयला मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी विजोय सामंता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस पद पर श्री सिंह 31 जुलाई 2028 तक बने रहेंगे। वे सीसीएल के सीएमडी पद पर सीपीएसइ के शिड्यूल बी के तहत योगदान देंगे, जिनका पे स्केल 1.80 लाख से लेकर 3.20 लाख रुपये तक होगा। श्री सिंह वर्तमान में इसीएल के डीटी हैं। 12 फरवरी को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद उनके नाम की अनुशंसा की थी, जिसमें से दस ने हिस्सा लिया था।

इसमें एमसीएल के निदेशक तकनीकी युगल कुमार बोरा, डब्ल्यूसीएल के डीटी अनिल कुमार सिंह, सीसीएल डीपी हर्ष नाथ मिश्रा, सीएमपीडीआइएल व बीसीसीएल के डीटी शंकर नागाचारी, सुनील प्रसाद सिंह, सतीश झा, जीएम विमल कांत शुक्ला, इसीएल डीएफ अजर आलम, डीटी एन राय थे।

1989 में सीसीएल से शुरू की नौकरी, बेरमो के कल्याणी परियोजना में भी रहे श्री सिंह ने वर्ष 1989 में सीसीएल में नौकरी शुरू की और वर्ष 2011 तक सीसीएल में कार्यरत रहे। इस दौरान पिपरवार, अशोका, उरीमारी तथा बेरमो की कल्याणी परियोजना में रहे। 2012 में सीसीएल से एसइसीएल स्थानांतरण हो गया।

इस कंपनी की गेबरा माइंस में 2012 से 2017 तक माइंस मैनेजर, दीपिका एवं चाल परियोजना में सब एरिया मैनेजर के बाद दीपिका, गेबरा, एवं कोरबा एरिया के अलावा रायगढ़ एरिया में महाप्रबंधक रहे। ओपेन कास्ट माइंस में कार्य करने का इनके पास लंबा अनुभव है। श्री सिंह ने बीटेक (माइनिंग) की पढ़ाई 1989 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद से की। 1997 में इन्होंने आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां की एडवांस माइनिंग टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया था।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment