बेरमो क्षेत्र में दामोदर नदी से गैरकानूनी तरीके से हो रहा बालू का उठाव

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source : Google/Image Edited By Canva

माफिया कुटिया कार्यवाही। नाहीं बाँधों का संबंध, पर बिना अनुमति के कुचले जा रहे हैं बालू से किया जा रहा खनन, हिंदुस्तान का सेतु, पुल खिसकने का खतरा, बालू का बैंकर, घाट डुबोई, खेतको घाट, डोरी खास, करगली गेट से निकाला जा रहा है।

फुसरो.

बेरमो क्षेत्र में अब दिनों में बालू की तस्करी हो रही है। रात के अंधेरे में नहीं, दिन के प्रकाश में अवैध बालू को ट्रैक्टरों से उठाया जा रहा है, खासकर फुसरो क्षेत्र के चलकरी पुल के पास। यहाँ, रोज़ रात के नौ बजे से नावाडीह के आसपास ट्रैक्टर बालू को उठाने आते हैं, जो फुसरो के मुख्य बाजार के निकट चलते हैं। ऐसा करने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

फुसरो बाजार में रात भर चहल-पहल रहती है। ऐसे में किसी भी घटना का खतरा हो सकता है। फुसरो शहर के हिंदुस्तान पुल, बालू बैंकर घाट, ढोरी खास, करगली गेट, बेरमो, खेतको घाट से भी रात के अंधेरे में बालू को उठाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे बालू तस्करों और ट्रैक्टर मालिकों की हिम्मत बढ़ रही है।

युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया कहते हैं कि फुसरो बाजार में रोजाना रात में ट्रैक्टर से अवैध बालू उठाया जा रहा है। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज होती है कि असंतुलन होने पर बड़ी घटना हो सकती है। इस मामले में बेरमो सीओ को लिखित शिकायत की जाएगी।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment