बोकारो में जीजीपीएस का आरोहण कार्यक्रम का हुवा आयोजन

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो में, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में सोमवार से तीन दिवसीय आरोहण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि डॉ प्रियदर्शी जरूहार (जीजीइएस-कांड्रा के निदेशक) ने प्रबंधन, योजना, नेतृत्प, संगठन और नियंत्रण की महत्वपूर्णता पर चर्चा की। बच्चे नृत्य, चित्रकला, संगीत, कला, तैराकी जैसी विविध कलाओं से भी अवगत हुए। आरोहण कार्यक्रम में जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, उपप्राचार्या सुमन नांगिया, प्रभारी जीके मिश्रा, स्मृति बोहरा और अन्य भी उपस्थित थे।

चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन

बोकारो: रविवार को चास में केएम मेमोरियल अस्पताल में विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन। निदेशक और समाजसेवी डॉ विकास पांडेय ने नर्स दिवस की शुरूआत की, जबकि अस्पताल की नर्सों ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सेवा भाव को याद किया। उन्होंने सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि नर्सों का जीवन सेवा को समर्पित होता है। मौके पर जीएम सह पीआरओ बीएन बनर्जी, एचआर सह नर्सिंग हेड रूपाली पांडे आदि भी मौजूद थे।

बोकारो जिला में राजद की बैठक

बोकारो जिला राजद की बैठक सोमवार को धनबाद लोकसभा सीट के बारे में सेक्टर नौ के अंबिका विवाह मंडप में हुई। जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने घोषणा की कि बोकारो जिला राजद अब प्रत्याशी अनुपमा सिंह का प्रचार करेगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी, राज्य परिषद सदस्य बोधन यादव, वरिष्ठ राजद नेता भागीरथ प्रसाद यादव, वरिय उपाध्यक्ष सीताराम यादव, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, महिला जिला अध्यक्ष हृदया यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता, महासचिव अशोक यादव और अन्य भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment