बोकारो.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की उम्मीदवार अनुपमा सिंह ने रविवार को बोकारो सेक्टर-4 में फुटपाथ दुकानदारों से मिलकर समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि अब उनके विरोधी निजी हमला कर रहे हैं और इसका जवाब 25 मई को लोकतंत्र में होगा। सिंह ने भी बताया कि उनका एकमात्र स्वार्थ जनता की सेवा है।
फुटपाथ दुकानदारों से मैंने कहा कि आप मुझे साथ दें, मैं आपको हक और अधिकार दिलाऊंगी। उसके बाद मैं सेक्टर-4 में चर्च में हुई प्रार्थना सभा में शामिल हुई, और बोकारो के नया मोड़ में बिरसा आश्रम में असंगठित मजदूरों की बैठक को भी संबोधित किया। इसके अलावा, मैंने बीएसएलएलएच कालोनी, बोकारो सेक्टर दो, सेक्टर आठ बी, सेक्टर नौ, चास और अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। मैंने लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि मैं इलाके का विकास करने के लिए बेटी बन कर काम करूंगी।
बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने चास में लोगों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर झामुमो नेता आलोक सिंह ने भी उनका स्वागत किया। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता विजय रजवार, आलोक सिंह, राकेश सिन्हा, रिजवान फिरदौस, दीपू सिंह, सोनू सोनी, ममता देवी, कृष्णा, अविनाश मिश्रा, रंजीत कपूर, रवि शंकर राय, रामकुमार, धर्मवीर गुप्ता, आशीष बाउरी, दीपक बंसल आदि भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:
- चंद्रपुरा में, बिजली का उत्पन्न तैरते सोलर पैनल से होगा तैयार
- भाजपा महिला मोर्चा की गिरिडीह में लोकसभा स्तर की महत्वपूर्ण बैठक
- घनी ओला और बारिश से सब्जियों की खेती हुवी बर्बाद
- ठेकेदार की बाइक की डीक्की तोड़कर की चोरी, चोर ने 35 हजार रुपये लूटे
- गिरिडीह में पीएम मोदी: नरेंद्र मोदी का 14 तारीख को दौरा, बनारस में करेंगे नामांकन।