बोकारो कोलियरी में, फेस टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट सीसीएल बोर्ड द्वारा दी गयी अप्रूव्ड

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

सीसीएल बीएंडके एरिया में स्थित लगभग 100 वर्ष पुरानी बोकारो कोलियरी के फेज टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सीसीएल बोर्ड ने मंजूर कर दिया है। इस खदान से पानी निकासी के बाद अब 15 वर्षों तक हर साल 20 लाख टन बेहतर ग्रेड का कोयला मिलेगा। खदान में 21 मिलियन टन कोयला है, जिसकी निकासी आउटसोर्सिंग के जरिए होगी। इस खदान में छाई और ओबी को रिटेंडिंग करगली की एक नंबर बंद खदान में डाली जाएगी। इसके साथ ही, बंद खदान के आस-पास के प्लांटेशन को भी हटाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति ली जाएगी।

बंद खदान के आस-पास के प्लांटेशन को हटाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति ली जाएगी। इस प्रक्रिया में एक वर्ष का समय लग सकता है। इसी बीच, कोयला निकासी के लिए आउटसोर्सिंग की तरफ से ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। परियोजना विस्तार के लिए चार नंबर क्षेत्र के लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट की मंजूरी के बाद, प्रबंधन द्वारा सभी प्रक्रियाओं को शुरू कर दिया गया है। बोकारो कोलियरी के भविष्य को इस प्रोजेक्ट से उज्जवल होने की उम्मीद है। – अरविंद कुमार शर्मा, प्रबंधक, बोकारो कोलियरी

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment