मानव एकता दिवस पर चास सोलागीडीह में संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यहां 75 लोगों ने अपना रक्त दिया। शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ दिनेश कुमार ने किया। डॉ कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से कोई भी नुकसान नहीं होता, बल्कि जीवन को बचाने में मदद मिलती है।
प्रभारी महात्मा कमलेश चंद्र दास ने यह समझाया कि रक्त को नाली में नहीं, बल्कि नाड़ी में बहाना चाहिए। कार्यक्रम में अनंत कुमार सिन्हा, डॉ यू मोहंती, बीसी महतो, दुखन नायक, रासो देवी, रमेश तिवारी, प्रेम तुलसी आदि मौजूद थे।
मारवाड़ी युवा मंच ने लोगों के लिए प्याऊ लगाया – चास।
मारवाड़ी युवा मंच चास बोकारो शाखा ने बुधवार को काली मंदिर के पास आम लोगों के लिए प्याऊ लगाया। समाजसेवी गोपाल मुरारका ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष और सदस्यों ने गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था की। मंच के अध्यक्ष तरुण जैन, सचिव अनीश बंसल, कोषाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राज केजरीवाल, अनीश केजरीवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
समस्तीपुर के जूट मिल रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में मानव एकता दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। मुखी सह इंचार्ज महात्मा राजेश ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के संत महात्मा स्वेच्छा से पूरा रक्तदान करते हैं और किसी के जाति, धर्म या संप्रदाय का ध्यान नहीं देते।
उन्होंने मानवता को एकत्रित करने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि रक्त को नाली में नहीं बल्कि नाड़ी में बहाना चाहिए, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरित हो।
यह भी पढ़े:
- धनबाद में गर्मी से सतर्क रहें, पारा 41 डिग्री के पार बढ़ रहा है। जलन या सन बर्न का है खतरा।
- बेरमो अनुमंडल में कई स्थानों पर वर्षों से चल रही है चैती दुर्गा पूजा
- बोकारो: बिल्डर विनोद सिंह के घर में फायरिंग, 3 खोखे और गोलियाँ बरामद, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांची
- लिवर को स्वस्थ रखने के लिए करना होगा ये काम
- विश्व संस्कृत ओलिंपियाड: डीपीएस बोकारो के 85 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, 34 गोल्ड मेडल जीते, 6 बने विश्व नंबर वन