‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब समीक्षा: दिल की टूटी दोस्ती और रोड ट्रिप… वाइल्ड नहीं, पर हंसाने वाली फिल्म’

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

पंजाब की फिल्मों और सीरीजों में अक्सर नशे का व्यापार दिखाया जाता है, और इस मामले में ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ भी अलग नहीं है। फिल्म भरी हुई है कॉमेडी के अनेक प्रकार के मौके हैं, जो कलाकारों ने मजेदार अंदाज में पेश किए हैं। इसमें वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, जस्सी गिल और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मुंबई। कुछ यादगार फिल्में हैं, जिनमें दोस्ती और रोड ट्रिप्स को बड़े मजेदार तरीके से दर्शाया गया है। इन फिल्मों को देखकर लोग अपने दोस्तों के साथ भी रोड ट्रिप्स पर जाने का इरादा करते हैं। ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ की कहानी भी चार दोस्तों के बीच बनाई गई है।

‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ की कहानी क्या है?

कहानी शुरू होती है खन्ने यानी राजेश खन्ना (वरुण शर्मा) के दिल टूटने के साथ। वह अपनी जान देने की सोच रहा है। उसके दोस्त गौरव जैन (जस्सी गिल), मान अरोड़ा (सनी सिंह) और हनी सिंह (मनजोत सिंह) उसे समझाते हैं कि अगर वह लड़की के सामने जाकर कहेगा कि ‘आई एम ओवर यू’, तब वह आसानी से इस रिश्ते से निकल आएगा।

खन्ने की गर्लफ्रेंड की शादी होने वाली है। चारों पठानकोट के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन यह सफर आसान नहीं होता। जहां मान की शादी उसकी मर्ज़ी के बिना राधा (पत्रलेखा) से हो जाती है तो वहीं कॉलेज में पढ़ने से ज्यादा ड्रग्स की तस्करी करने वाली मीरा (इशिता राज) भी उनसे जुड़ जाती है। कहानी में विलेन और पुलिस के लिए भी जगह है।

क्या पंजाब को नशे में दिखाना है जरूरी?

फिल्म का अंत ऐसा नहीं है, जैसा कि दर्शक सोचते होंगे। निर्माताओं ने फिल्म की लंबाई कम करके समझदारी दिखाई है, लेकिन कुछ पुरानी बातें डालकर फिल्म को थोड़ा बोरिंग भी बना दिया है। जैसे कि, पंजाब की बात होते ही शराब और ड्रग्स का जिक्र करना लगभग अनिवार्य हो जाता है।

ऐसा करने से लेखक और फिल्म के निर्माता लव रंजन बच सकते थे। वे प्यार के पंचानामे और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में लिख चुके हैं, जिनमें दोस्ती के बेहतर किस्से होते हैं। फिल्म की शुरुआत में ही हर किरदार के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दी गई है, लेकिन उसके बाद फिल्म उनके किरदारों की गहराई में नहीं गई।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment