Nicky Yadav
भारत में 2024 में AC यानी कि एयर कंडीशनर की मांग आसमान छू रही है क्योंकि देश जबरदस्त गर्मी का सामना कर रहा है।
सिर्फ 1 साल में ही AC की सेल में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।
भारत सरकार का अनुमान है कि एक दशक के अंदर ही भारत के कुल घरों में से आधे से ज्यादा घरों में एसी लगा होगा।
साल 2004 तक भारत को 1 अरब नए AC चाहिए होंगे, इससे दुनिया में मौजूद AC की संख्या दोगुनी हो जाएगी।
नतीजा यह होगा कि बिजली की खपत बेहद गंभीर स्तर तक पहुंच जाएगी तब अकेले भारत की बिजली जरूरत पूरे अफ्रीका के बराबर होगी।
भारत अभी कुल ऊर्जा की मांग का ज्यादातर हिस्सा कोयले से पूरा करता है।
सर पर मंडराते गंभीर ऊर्जा संकट से निपटने के लिए भारत को और ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी और बेहतर कूलिंग टेक्नोलॉजी की जरूरत होगी।
आने वाले दिनों में अंडरग्राउंड घर और कंस्ट्रक्शन भी बड़ी मात्रा में आपको देखने को मिल सकते हैं।