Nicky Yadav
बिजली महादेव मंदिर भगवान शिव का एक ऐसा चमत्कारिक मंदिर जो मनाली से लगभग 60 किमी और कुल्लू से 30 किमी दूर पहाड़ की चोटी पर स्थित है।
ऊंचाई पर मौजूद होने की वजह से यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है जहां से कुल्लू मणि कर्ण पार्वती और भुंतर घाटी दिखाई देती है।
लेकिन खूबसूरत होने के साथ-साथ ही यह मंदिर रहस्यमय और चमत्कारिक भी है क्योंकि इस मंदिर पर हर 12 साल बाद आकाशीय बिजली गिरती है।
इसी वजह से इस मंदिर को बिजली महादेव नाम दिया गया है।
बिजली मंदिर के शिवलिंग के ऊपर गिरती है जिससे शिवलिंग कई हिस्सों में टूटकर बिखर जाता है।
इससे मंदिर का पुजारी सभी टुकड़ों को इकट्ठा करके उन्हें मक्खन से जोड़ के दोबारा ठोस रूप देता है
मक्खन से बने होने के कारण इसे मक्खन महादेव मंदिर भी कहा जाता है।