भारत में बनेगी चमत्कारी सड़के, अपने आप होंगी रिपेयर

Nicky Yadav

भारत में हर साल रोड के गड्ढों की वजह से औसतन 4000 एक्सीडेंट होते हैं जिसमें लगभग 1800 लोग अपनी जान गवा देते हैं।

गड्ढों की इसी समस्या से निजात पाने के लिए भारत सरकार अब Self Healing Road बनाने जा रही है।

सेल्फ हीलिंग रोड मतलब ऐसी रोड जो अपने आप ठीक हो जाती है यानी जो अपने आप अपने गड्ढों की मरम्मत कर लेती है।

सेल्फ हीलिंग रोड बनाने के लिए मिक्सचर में Bitumin और Steel Fiber का इस्तेमाल किया जाएगा।

बिटामिन डामर में चिपकने वाला एक पदार्थ है।

इसको स्टील वुल के छोटे-छोटे टुकड़ों के साथ मिलाकर डामर बनाया जाता है और इस स्टील वुल को मिलाने से Bitumin कंडक्टिव बन जाता है।

इससे Bitumin को इंडक्शन डिवाइस से गर्म करना आसान हो जाता है और गर्म होने पर ये डामर के अंदर बजरी और पत्थरों से चिपक कर दरारों को अपने आप सील करने लगता है।

इस सेल्फ हीलिंग रोड की मदद से हर साल गड्ढों की मरमत पर होने वाले खर्च को भी काफी कम किया जा सकता है।

दुनिया के 7 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक