Nicky Yadav
नासा का अंतरिक्ष यान कोलंबिया अपने 16 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के बाद पृथ्वी की ओर लौट रहा था।
शटल(Spacecraft) में कुल सात क्रू मेंबर सवार थे और उन्हीं में से एक भारत की बेटी कल्पना चावला भी मौजूद थी।
मिशन अपने सही ढंग से चल रहा था लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने दूर-दूर तक कल्पना भी नहीं की थी।
दरअसल पृथ्वी पर लौटते समय वायुमंडल में प्रवेश करते ही एक विशाल धमाका हुआ और लोगों ने आसमान से एक आग का गोला पृथ्वी की ओर आते देखा।
इस हादसे में कल्पना चावला समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जब जांच हुई तो पता चला कि फोम का एक बड़ा टुकड़ा शटल के बाहरी टैंक से टकराकर टूट गया था।
उसके बाद पता चला कि बाएं विंग में भी एक छेद होने के कारण भारी वातावरण से गैसें शटल के अंदर बहने लगी थी जिससे शटल के सेंसर खराब हो गए थे।
अंत में शटल के साथ सभी अंतरिक्ष यात्रियों सहित नष्ट हो गया था।