भारत की एक गुफा जिसमे भरा है सोना ही सोना

Nicky Yadav

भारत के बिहार की सोन भंडार गुफा जिसमें भरा है सोना ही सोना पर आज तक उसे कोई खोल नहीं पाया है.

ऐसा कहते कि सोन भंडार गुफा को एक बड़ी सी चट्टान को काट के बनाया गया था.

 दूसरी ओर ये भी माना जाता है कि जब बिम बिसार के बेटे ने उन्हें कैद कर लिया था.

तब उनकी पत्नी ने बेटे से खजाना छुपाने के लिए इसी गुफा की मदद ली थी यहां एक सांख लिपि में लिखा एक शिलालेख भी मौजूद है.

ऐसा माना जाता है कि अगर किसी ने भी इन शिलालेखों को पढ़ लिया तो खजाने के द्वार अपने आप ले जाएंगे.

अंग्रेजों ने भी खजाने को पाने के लिए तोप की मदद ली थी लेकिन वह इसमें असफल रहे थे.

क्या मंगल पे एलियन हैं ? नासा ने खोजा UFO का मलबा