पहली बार स्कॉर्पियो के छत से नहीं,ट्रैक्टर के डाले पर चढ़कर टाइगर जयराम महतो ने दिया भाषण

Nicky Yadav
5 Min Read
Image Source: Youtube/Edited By Canva

पहली बार जयराम महतो ने स्कार्पियो की बजाय एक ट्रैक्टर के डाले पर खड़े होकर उत्साहपूर्ण भाषण दिया। भारी भीड़ ने जयकारे लगाए और तालियां बजाईं। माहौल भक्ति, उत्साह और क्रांतिकारी भावना से भरा हुआ था। जयराम महतो ने कहा हमारी सोच अन्य नेतावो की तरह नहीं है, जो सिर्फ परिवारवाद तक सिमित हो, अन्य नेतावो ने क्या किया आप सभी जानते ही है। साथ ही उन्होंने कहा ” हमने बिना किसी पद या सत्ता के 13 करोड़ से ऊपर का मुआवजा दिलवाने का काम किया है। “

जयराम महतो ने माताओ बहनो की महिमा का गुणगान और उनका आशीर्वाद माँगा। साथ ही गरीबों के प्रति निरंतर समर्पण और उनकी मदद करने का वादा भीं किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ जुड़ाव और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया।

जयराम ने कहा आम जनता की दैनिक चुनौतियों और समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने अन्य राजनितिक पार्टियों और दलों द्वारा किए गए वादे अक्सर पूरे नहीं इस पर भी सबका ध्यान केंद्रित किया।

जयराम महतो के भाषण ने लोगों को प्रेरित किया, लेकिन वास्तविक बदलाव के लिए ठोस कदम उठाना ज़रूरी है। केवल नारे और प्रतीकात्मक कार्य पर्याप्त नहीं हैं, गरीबी और सामाजिक अन्याय को दूर करने के लिए सतत प्रयासों की आवश्यकता है।
“जय जयराम महतो” के नारों के साथ-साथ, हमें वास्तविक प्रगति लाने के लिए मिलकर काम करना होगा।

यह भी पढ़े:


:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम Nicky Yadav है और मैं झारखण्ड के Dhanbad जिले में रहती हूँ। मैंने 2022 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You.
Leave a comment