क्रांतिवीर के 30 वर्ष: नाना पाटेकर का ये हिट सीन नहीं था स्क्रिप्ट में, श्रीदेवी ने ठुकराया था फिल्म को

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रांतिवीर’ ने नाना पाटेकर की किस्मत चमका दी थी। इस फिल्म ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड जीतने में मदद की थी। डिंपल कपाड़िया की भी परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद, ‘क्रांतिवीर’ को दो भाषाओं में रीमेक भी बनाया गया। इस फिल्म से जुड़ी अनकही बातें जानने के लिए पढ़ें।

नई दिल्ली के एंटरटेनमेंट डेस्क से। एक समय था, जब स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के मौके पर सुपरहिट फिल्म ‘क्रांतिवीर’ टीवी पर जरूर दिखाई जाती थी। इस फिल्म का निर्देशन मेहुल कुमार ने किया था, जिन्होंने पहले ही ‘तिरंगा’ और ‘कोहराम’ जैसी फिल्में बनाई थीं।

‘क्रांतिवीर’ फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स को डर था कि फिल्म की सफलता का पता नहीं चलेगा। फिल्म बनाते समय कई अभिनेत्रियों ने इसे ठुकरा दिया था। लेकिन जब यह फिल्म 22 जुलाई 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इसी फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं, जिन्हें हम आपके साथ साझा करेंगे।

क्रांतिवीर पर बनी ये दो रीमेक

क्रांतिवीर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद, इसके दो रीमेक बने। तेलुगु में 1995 में ‘पुण्य भूमि ना देसम’ नाम से फिल्म आई। फिर 2005 में कन्नड़ भाषा में ‘परोडी’ नाम से क्रांतिवीर का रीमेक बनाया गया। साथ ही, साल 2010 में ‘क्रांतिवीर: द रिवोल्यूशन’ नाम से इसका सीक्वल भी आया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी।

इन अभिनेत्रियों ने फिल्म को किया था इनकार

नाना पाटेकर, परेश रावल और डैनी डेंजोंगपा के साथ मुख्य भूमिका में डिंपल कपाड़िया और ममता कुलकर्णी जैसी अभिनेत्रियाँ थीं। लेकिन क्या आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मेघा के रोल के लिए डिंपल और ममता के रोल के लिए ममता कुलकर्णी पहली पसंद नहीं थीं। आईएमडीबी के मुताबिक, डिंपल की जगह पहले श्रीदेवी को चुना गया था और ममता के रोल के लिए काजोल को भी देखा गया था। लेकिन उन्होंने किसी कारण से इस मूवी को ठुकरा दिया था।

नाना पाटेकर ने खुद बनाया था यह डायलॉग

‘क्रांतिवीर’ का वह अंतिम सीन जिसमें नाना पाटेकर बोलते हैं, “आ गये मेरी मौत का तमाशा देखने,” आज भी लोगों के दिलों में बसा है। शायद आपको मालूम नहीं हो कि यह सीन फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं था। हां, खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सेट पर इस डायलॉग को बिना स्क्रिप्ट के बोल दिया था और डायरेक्टर ने उसे रिकॉर्ड कर लिया था। यह सीन उनकी स्क्रिप्ट में नहीं था, लेकिन बाद में यही डायलॉग और सीन बहुत पसंद किए गए और सुपरहिट हो गए।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment