ठेकेदार की बाइक की डीक्की तोड़कर की चोरी, चोर ने 35 हजार रुपये लूटे

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार बैंक मोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उचक्के ने बुधवार को लगभग 12 बजे 35,000 रुपये और कई आवश्यक कागजात ले भागे। गांधीनगर के एक निवासी भास्कर सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक जेएच 09व 7270 को बैंक के सामने खड़ा कर पंजाब नेशनल बैंक में कुछ काम से गया था। पांच मिनट बाद वापस आया तो उसने देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की टूटी हुई है। उसमें रखे 35 हजार रुपये और कागजात गायब थे। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करने पर कुछ भी पता नहीं चला। भास्कर सिंह ने बताया कि वह एसबीआइ की बोकारो कोलियरी शाखा से 40 हजार रुपये निकाले थे। उन्हें 50 रुपये के नोट के बंडल दिए गए थे, जिस कारण रुपये डिक्की में रखने पड़े। उन्होंने पांच हजार रुपये निकाल कर पीएनबी में जमा किए थे। जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना के एएसआइ मृत्युंजय सिंह बैंक मोड़ पहुंचे और जांच पड़ताल की, लेकिन उचक्के के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने आसपास की दुकानों और बैंकों में लगे सीसीटीवी की जांच की, पर कुछ भी असर नहीं मिला।

पीएनबी बैंक के ऊपर का कैमरा पड़ा है ख़राब

पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि बैंक के ऊपर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है, जिसकी सूचना 20 दिन पहले अधिकारियों को दी गई थी। पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लगा सीसीटीवी कैमरा सिर्फ बैंक के अंदर की गतिविधियों को ही कैद कर पा रहा था। लोगों ने कहा कि इतने व्यस्त बाजार के मुख्य चौक पर सीसीटीवी का नहीं होना बहुत ही चिंतनीय है। अगर सीसीटीवी होता तो उचक्के को आसानी से पकड़ा जा सकता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment