दुमका के चर्तित पेट्रोल हत्याकांड के बारे में अभी तक आपने सुन ही लिया होगा |
दुमका (Dumka) के चर्तित पेट्रोल हत्याकांड में शाहरुख़ हुसैन और नईम अंसारी उर्फ़ छोटू को प्रथम अपर जिला एवं सह पोक्सो कोर्ट के जाने माने नयाधीश रमेश चंद्रा की अदालत ने दिन गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनाई | शाहरुख़ हुसैन एवं नईम अंसारी दोनों ने मिलकर किया था पेट्रोल हत्याकांड पर अब मिल गया दुमका की बेटी को इन्साफ दोनों मुजरिमो को कोर्ट ने कर दिया आजीवन कारावास की सजा | कोर्ट ने दोनों मुजरिमो को 19 मार्च को दोसी करार कर दिया था | गुरूवार को सजा के समय पर अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों को मुजरिम घोसित कर दिया |
क्या वीडियो कॉन्फरेंश से सुनाया गया सजा
जी है आपने सही पढ़ा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोनों अभियुक्तों को वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा सजा सुनाई गयी. पहले मुजरिम शाहरुख़ को 302/34 की तहत आजीवन कारावास की सजा और 25 हजार जुरमाना या एक साल की सजा सुनाई गयी | और 120 बी के तहत हत्या के षड्यंत्र में आजीवन कारावास 25 हजार जुरमाना या एक साल की सजा सुनाई गई | इसके अलावा 506 ipc दो साल sasram सजा व 5000 रुपये का जुरमाना एवं पोकसो के सेक्शन 12 के तहत 2 साल की सजा |
अभियुक्त शाहरुख़ हुसैन एवं नईम अंसारी उर्फ़ छोटू को भादवी की धारा 302/34 के तहत दोषी ठहराया गया इसके अलावा नईम अंसारी उर्फ़ छोटू को भादवी की धारा 120 बी के तहत और शाहरुख हुसैन को पोक्सो एक्ट की धरा 12 की तहत मुजरिम घोसित किया गया |
दुमका की बेटी को खिड़की से पेट्रोल उड़ेल कर लगा दी थी आग
यहाँ बता दे एक तरफा प्यार में आरोपी शाहरुख़ हुसैन ने 23 अगस्त 2022 को सोये अवस्था में खिड़की से किशोरी को पेट्रोल उड़ेल का आग लगा दिया था | किशोरी की इलाज करने के दौरान 27 अगस्त को रांची रिम्स में उस किशोरी के मौत हो गई पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख़ हुसैन को घटना के दिन ही उसे गिरफ्तार कर लिया था | जबकि दूसरे आरोपी नईम उर्फ़ छोटू को किशोरी की मोथ के बाद दोनों आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया |
यह भी पढ़े :
- हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल में काफी समानताएं
- बोकारो के एक गांव में नहीं मनाई जाती होली , इसके पीछे का रहस्य जाने
- अरुण मिश्रा की पुस्तक कैंसर के मरीजों को दे रही राहत , रिसर्च करने के लिए कर दिया देह दान
- ऊपरघाट के पोखरिया पंचायत में JBKSS के ऑफिस का उद्घाटन
- Jayram Mahto Biography in Hindi ! जयराम महतो का जीवन परिचय