Hrithik Roshan को डेट करने से Saba Azad को हुआ नुकसान, 2 साल तक नहीं मिला काम, सुनने मिली थी ये बात

Nicky Yadav
5 Min Read
Image Made Using Canva

सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर बताया है कि एक सफल अभिनेता (ऋतिक रोशन) को डेट करने के कारण कैसे उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अब एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद के प्यार में हैं, और यह बात किसी से छिपी नहीं है। यह क्यूट कपल कभी भी एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराता। दोनों इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। वे पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हैं। लेकिन, इसका सबा आजाद के करियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था। एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है। सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर बताया है कि एक सफल अभिनेता (ऋतिक रोशन) को डेट करने के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया था, क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि अब उन्हें वह काम करने की जरूरत नहीं है, जो वह पहले कर रही थीं।

Saba Azad को 2 साल तक VO का काम नहीं मिला

सबा आजाद ने कई फिल्मों और ओटीटी शोज में काम किया है, लेकिन एक एक्ट्रेस और सिंगर होने के साथ-साथ वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। हालांकि, ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद उन्हें वॉइस ओवर का काम मिलना बंद हो गया। सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लंबा कैप्शन भी लिखा है। आइए जानते हैं, सबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए क्या लिखा।

Saba Azad ने शेयर किया पोस्ट

सबा ने लिखा- “मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मैं अपना काम छोड़ रही हूं, न ही मैंने कहा कि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने अपनी सेशन फीस में भी कोई बदलाव नहीं किया। मेरी ओर से कुछ भी अलग नहीं था, तो आखिर बदलाव आया क्या? मैं पूरी तरह से अनजान थी, एक महीने पहले तक मुझे कुछ भी पता नहीं था। मुंबई लौटने पर जब मैं एक ऐसे निर्देशक से मिली जिसके साथ मैं नियमित रूप से काम करती थी, तो मैं खुद को यह सवाल करने से रोक नहीं सकी और सीधे उनसे पूछा- ‘आप लोग अब मुझे VO के लिए क्यों नहीं बुलाते? क्या हुआ?’ और इसके बाद जो जवाब मिला, उससे मेरा दिमाग पूरी तरह से चकरा गया। उन्होंने कहा- ‘ओह, हमने सोचा था कि आप अब वॉइस ओवर जैसा काम नहीं करना चाहेंगी।'”

ट्रेंड में सबा आजाद का पोस्ट

Hrithik Roshan and Saba Azad
Image Source: Google /Edited By Canva

“मेरे लिए यह शेयर करना जरूरी है कि यह व्यक्ति अद्भुत है। वह इस बिजनेस में सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक है, बेहद प्रगतिशील और शांत स्वभाव का है, और मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो मुझे समझते हैं। इसलिए, यह आखिरी चीज थी जो मुझे उनसे सुनने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा कि मैं वॉइस ओवर जैसी नौकरी कर पाऊंगी, यह देखते हुए कि मैं अपनी जिंदगी में किसे डेट कर रही हूं।”

Saba Azad रॉकेट बॉयज में आयी थी नज़र

बता दें कि सबा एक्ट्रेस और सिंगर के साथ-साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। हालांकि, सबा का कहना है कि जब से इंडस्ट्री के लोगों को पता चला कि वह ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं, उन्हें वॉइस ओवर का काम मिलना बंद हो गया, क्योंकि लोगों को लगने लगा कि अब उन्हें इस काम की जरूरत नहीं है। सबा ने “दिल कबड्डी”, “मुझसे फ्रेंडशिप करोगे”, “होम स्टोरीज” जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, 2022 में वह वेब सीरीज “रॉकेट बॉयज” में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में थीं।

People Also Read:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम Nicky Yadav है और मैं झारखण्ड के Dhanbad जिले में रहती हूँ। मैंने 2022 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You.
Leave a comment