‘रिंकी’ ने दीपिका पादुकोण के साथ पहले भी करी थी काम, Panchayat 3 के बाद इस शो में एक्ट्रेस सांविका अपनी अदाकारी दिखाएंगी।

Nicky Yadav
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज पंचायत 3 को लोगों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस शो का हर किरदार पॉपुलर हो गया है। पंचायत 3 में प्रधान की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सांविका ने अपने बारे में कुछ खुलासे किए हैं जो उनके फैंस नहीं जानते थे। एक्ट्रेस ने अपने बारे में काफी बातें बताई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Panchayat 3 Actress Sanvikaa: इन दिनों ओटीटी पर ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज का जलवा देखने को मिल रहा है। जब से यह शो शुरू हुआ है, तब से हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। TVF की इस सीरीज में ‘रिंकी’ का किरदार भी बहुत पॉपुलर है। ‘सचिव जी’ यानी जितेंद्र कुमार के साथ रिंकी की बॉन्डिंग ‘पंचायत 3’ में बहुत पसंद की जा रही है।

एक्ट्रेस सांविका ‘पंचायत’ सीरीज के बाद जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। पहले दो सीजन के बाद तीसरे सीजन में उन्हें पहले से भी ज्यादा प्यार मिल रहा है। लोग उनके बारे में और जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस बीच, एक्ट्रेस सांविका ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने बारे में काफी कुछ बताया है।

असली नाम आया सामने

डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में सांविका ने बताया कि उनका असली नाम पूजा सिंह है। लेकिन उन्होंने अपना नाम बदला क्योंकि ये बहुत कॉमन नाम है। उन्होंने अपने दोस्तों से पोलिंग कराई और पूछा कि आराध्या या सांविका में से कौन सा नाम रखना चाहिए। ज्यादातर दोस्तों ने सांविका नाम चुना। इसलिए उन्होंने फाइनल में अपना नाम सांविका रख लिया। हालांकि, यह उनका स्क्रीन नेम है।

दीपिका पादुकोण के विज्ञापन में काम किया

सांविका ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने करण जौहर और दीपिका पादुकोण के एक ऐड में बैकग्राउंड रोल किया था। यह जियो सिनेमा का ऐड था, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा शॉट दिया था। सांविका ने कहा कि ऐड के शूट के दौरान, जब लाइटिंग सेट करनी थी, तो उन्हें थोड़ी देर के लिए दीपिका पादुकोण की जगह खड़ा होने के लिए कहा गया था।

सांविका ने कहा, ”मैं बहुत खुश थी कि मुझे दीपिका पादुकोण की जगह खड़े होने के लिए कहा गया। मेरे लिए ये छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती थीं और इससे मुझे मदद मिली। इन छोटे-छोटे कामों से मैं समझ रही थी कि इस फील्ड में आगे बढ़ना है या नहीं।”

‘पंचायत 3’ के बाद इस सीरीज में आएंगी नजर

सांविका ने बताया कि ‘पंचायत 3’ के बाद उनका शो ‘हजामत’ रिलीज होगा। यह किस प्लेटफॉर्म पर आएगा, इसकी घोषणा अभी बाकी है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम Nicky Yadav है और मैं झारखण्ड के Dhanbad जिले में रहती हूँ। मैंने 2022 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You.
Leave a comment