रेलवे ने दिया प्रस्ताव टाटा स्टील को प्रस्ताव, कहा- सड़क मार्ग की बजाय मालगाड़ियों से भेजें अपना सामान

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने टाटा स्टील के अधिकारियों से मिलकर बातचीत की। रेलवे ने कंपनी प्रबंधन को सुझाव दिया है कि वे मालगाड़ियों से अपना सामान भेजकर उनकी रैक उपलब्धता को बढ़ाएं। रेलवे इसे पूरा करने को तैयार है। साथ ही, दोनों पक्षों ने नए वित्तीय वर्ष के लक्ष्य पर भी चर्चा की।

जासं, जमशेदपुर। बीते वित्तीय वर्ष, टाटा स्टील ने 3000 रैक के माध्यम से तैयार किया हुआ स्टील दूसरे शहरों में भेजा। रेलवे ने कंपनी प्रबंधन को सुझाव दिया है कि वे इस क्षमता को और बढ़ाएं और सड़क मार्ग के बजाए मालगाड़ी से अपना सामान भेजें, उनकी रैक उपलब्धता की डिमांड रेलवे पूरी करने को तैयार है।

रेलवे के अधिकारियों ने टाटा स्टील से मुलाकात की

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (माल भाड़ा) दयानंद ने सोमवार को सुबह टाटा स्टील के अधिकारियों से मिलकर उन्हें यह प्रस्ताव दिया|

मुलाकात के दौरान टाटा स्टील के लॉजिस्टिक हेड एएन ठाकुर और अजीत वर्मा से भी मिलकर कंपनी द्वारा गुड्स लोडिंग पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम, पार्सल, और टिकट बुकिंग केंद्र का भी निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने इस मुद्दे पर भी बातचीत की

उन्होंने टाटानगर स्टेशन की लोडिंग क्षमता में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग पांच अधिक बढ़ोतरी का संतुष्टि जताया और इसे और बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए। नए वित्तीय वर्ष के नए लक्ष्यों पर भी चर्चा की गई।

इस दौरान, वह टाटानगर स्टेशन पर बन रहे नए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट और अन्य यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सौकत मित्रा, टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल, सीसीआइ अंजनी राय, संतोष प्रसाद और अन्य भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
4 Comments