बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की गतिविधि बढ़ रही है। रविवार को बोकारो पुलिस के स्पेशल टीम ने चार साइबर अपराधियों को पकड़ा। थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप को साइबर अपराधियों की जानकारी मिली थी। उन्होंने एसपी और सिटी डीएसपी को सूचित किया।
उनके निर्देश पर सिटी डीएसपी ने एक स्पेशल टीम बनाई। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर चिन्हित जगह पर दबिश दी और वहाँ से चार साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तार सभी पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और सभी की पढ़ाई दसवीं कक्षा तक की है।
इन गिरफ्तारियों को निरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले साइबर क्रिमिनल ने साइबर फ्रॉड के लिए ट्रेंड किया था।बोकारो पुलिस एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का पता लगाने के करीब है। गिरफ्तार हुए सभी अपराधी लोगों को साइबर फ्रॉड के जरिए लाखों का चूना लगा रहे थे। श्री रंजन ने बोला कि पुलिस टीम जल्द ही निरसा थाना क्षेत्र के चिन्हित अपराधियों को गिरफ्तार करगी।
- दवा दुकानों के बाहर पोस्टर लगाकर मतदाताओ को करें जागरूक
- तीन संचालको के मकड़जालो में फंस गयी खुंटरी जलापूर्ति योजना
- 99.92 परसेंटेज के साथ रचित बना स्कूल टोपर
- बेरमो क्षेत्र में दामोदर नदी से गैरकानूनी तरीके से हो रहा बालू का उठाव
- बरमसिया चेकनाका में वाहन से 5.70 लाख रुपये हुवे बरामद, जाने किसका है सारा पैसा