अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

फुसरो में रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को पुलिस ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। बेरमो थाना से शुरू होकर फ्लैग मार्च फुसरो बाजार और रहीमगंज तक पहुंचा। बेरमो के सीओ संजीत सिंह ने बताया कि सभी विधि व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं और जगह-जगह मजिस्ट्रेट और जवानों को तैनात किया गया है। अखाड़ा कमेटियां निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निकाला गया।जुलूस में वॉलंटियर्स शामिल हैं।

पुराना बीडीओ ऑफिस में एक मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे क्षेत्र की निगरानी होगी। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। फुसरो नगर के प्रशासक गोपेश कुंभकार ने कहा कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा। हुड़दंगी की जाने पर कार्रवाई होगी। मौके पर बेरमो थाना के प्रभारी अशोक कुमार, राजीव कुमार के साथ बहुत सारे महिला-पुरुष जवान थे।

महुआटांड़बेरमो के एसडीओ अशोक कुमार और एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में महुआटांड़ थाना और ललपनिया ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। महुआटांड़ में धवैया और जहरलौंग जैसे स्थानों पर भी फ्लैग मार्च किया गया।

ललपनिया में कोदवाटांड़ मस्जिद रोड, टीटीपीएस कॉलोनी, और संकट मोचन मंदिर चौक पर रूट चार्ट का निरीक्षण भी किया गया। एसडीओ और एसडीपीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी त्योहार मनाने की अपील की। मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजित प्रसाद यादव, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी विलास अविनाश, और ललपनिया ओपी प्रभारी शशि शेखर, सहित मुखिया तेजलाल महतो उपस्थित थे।

बोकारो थर्मल.बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने इंस्पेक्टर भौलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र में बाइक और वाहनों से फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर ने लोगों से मिलकर सौहार्द के साथ रामनवमी और वसंतिक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। कहा गया कि पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है और असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा।

अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और जो शांति व्यवस्था को भंग करेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई होगी। फ्लैग मार्च में वीरेंद्र हांसदा, अजीत कुमार, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, भागीरथ महतो, दीपक कुमार पासवान, जी बानरा, सअनि अरविंद सिंह, पंकज कुमार भारद्वाज, अरविंद मेहता, एस मुर्मू, बैजून मरांडी, और मनोज कुमार मंडल के अलावा डीवीसी होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।

यह भी पढे:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment