11 अप्रैल को बड़े वाहनों का प्रवेश पर लगा दी रोक, ईद और सरहुल को लेकर पुलिस हो गए अलर्ट

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रांची में पुलिस ने ईद और सरहुल के अवसर पर हाई अलर्ट जारी किया है। इसके दौरान पूरे शहर की निगरानी के लिए पीसीआरसीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर फोर्स तैनात किया गया है। हर जुलूस के साथ पीसीआर में जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही, 11 अप्रैल को शहर में सुबह 6 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगी रहेगी।

जासं, रांची। राजधानी में ईद और सरहुल के मौके पर रांची पुलिस हाई अलार्ट में है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने सभी जिले के डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में सड़क पर ही रहें। अगर किसी इलाके में लापरवाही हुई तो उस इलाके के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

शहर पर पैनी नजर रखने के लिए सिटी कंट्रोल रूम का इस्तेमाल होगा

पुलिस कहती है कि सरहुल 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। उसी दिन ईद भी होने की संभावना है। सरहुल में कई स्त्री-पुरूष श्रद्धालु सरना स्थल पर इकट्ठा होकर हर्षोउल्लास के साथ पूजा-पाठ करेंगे।

पूजा-पाठ के बाद सरहुल शोभायात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाता है। इसे देखते हुए हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरफ के अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी सूचना लेनी हो या देनी हो, सिटी कंट्रोल रूम में फोन करें। सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की गहरी नजर है। कोई भी ऐसा करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये इलाके से निकलेंगे जुलूस

कांके रोड, रातू रोड, बोड़ेया रोड से लोग सिरमटोली सरना स्थल तक जाएंगे। रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मुख्य रोड सुजाता, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक लोग जाएंगे। नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा से आने वाली शोभायात्रा ओवरब्रीज, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी। अरगोड़ा, हरमू से आने वाली शोभायात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।

11 अप्रैल को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा

शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड से परिचालित होंगे। निजी और यात्री वाहनों को दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक अलग-अलग मार्गों में चलना होगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। पुराना नगर निगम कार्यालय तक के मार्ग पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अपर बाजार से शहीद चौक के मार्ग पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment