रांची में पुलिस ने ईद और सरहुल के अवसर पर हाई अलर्ट जारी किया है। इसके दौरान पूरे शहर की निगरानी के लिए पीसीआरसीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर फोर्स तैनात किया गया है। हर जुलूस के साथ पीसीआर में जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही, 11 अप्रैल को शहर में सुबह 6 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगी रहेगी।
जासं, रांची। राजधानी में ईद और सरहुल के मौके पर रांची पुलिस हाई अलार्ट में है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने सभी जिले के डीएसपी और थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में सड़क पर ही रहें। अगर किसी इलाके में लापरवाही हुई तो उस इलाके के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर पर पैनी नजर रखने के लिए सिटी कंट्रोल रूम का इस्तेमाल होगा
पुलिस कहती है कि सरहुल 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। उसी दिन ईद भी होने की संभावना है। सरहुल में कई स्त्री-पुरूष श्रद्धालु सरना स्थल पर इकट्ठा होकर हर्षोउल्लास के साथ पूजा-पाठ करेंगे।
पूजा-पाठ के बाद सरहुल शोभायात्रा के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला जाता है। इसे देखते हुए हर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरफ के अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी सूचना लेनी हो या देनी हो, सिटी कंट्रोल रूम में फोन करें। सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की गहरी नजर है। कोई भी ऐसा करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये इलाके से निकलेंगे जुलूस
कांके रोड, रातू रोड, बोड़ेया रोड से लोग सिरमटोली सरना स्थल तक जाएंगे। रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मुख्य रोड सुजाता, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक लोग जाएंगे। नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा से आने वाली शोभायात्रा ओवरब्रीज, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी। अरगोड़ा, हरमू से आने वाली शोभायात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुंडा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक जाएगी।
11 अप्रैल को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा
शहरी क्षेत्र में 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से रात्रि साढ़े 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड से परिचालित होंगे। निजी और यात्री वाहनों को दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक अलग-अलग मार्गों में चलना होगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। पुराना नगर निगम कार्यालय तक के मार्ग पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अपर बाजार से शहीद चौक के मार्ग पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
यह भी पढ़े:
- नोटिस को नकारकर फेंक दिया… सरयू राय ने दी खुली चुनौती, कहा – ‘साजिश का करूंगा पर्दाफाश’
- 2024 के लोकसभा चुनाव: नक्सल प्रभावित सीट पर बदलती स्थिति! इस बार भाजपा करेगी हैट्रिक या कांग्रेस करेगी वापसी?
- रेलवे ने दिया प्रस्ताव टाटा स्टील को प्रस्ताव, कहा- सड़क मार्ग की बजाय मालगाड़ियों से भेजें अपना सामान
- झारखण्ड में एक बड़ी दुर्घटना: सड़क हादसे में 3 युवक की मौत, 2 युवक की तो इसी महीने होने वाली थी शादी
- बन्ना गुप्ता रांची संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते है, पार्टी के इस वजह से ले सकती है ये फैसला