ढुल्लू महतो के सामने एक खतियानी बेटा, अब होगा धरती पूत्रों का सफर शुरू

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रांची-पीएन सिंह की विदाई और ढुल्लू महतो की प्रवेश का पूरा श्रेय खतियानी आंदोलन को दिया जाता है, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने यह दावा किया है कि टाईगर जयराम के दबाव में भाजपा ने प्रत्याशी बदल दिया है, लेकिन इस मद में एक अपराधिक छवि के व्यक्ति को आरोपित कर दिया गया है। खतियानी का अर्थ है कि खतियानी अपराधी नहीं होता है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा बहुत जल्द इस सीट पर एक साफ सुधारी और खतियानी बेटे को लाएगा। जिस व्यक्ति के खिलाफ बहुत सारे आपराधिक मामले हैं, वह कैसे धनबाद की जनता की आवाज़ को सुनेगा। जब हमारे प्रतिनिधि ही अपराधी होंगे, तो आम लोगों की क्या हालत होगी।

जयराम और ढुल्लू महतो के बीच गुप्त समझौता

ध्यान दें कि धनबाद के सियासी क्षेत्रों में खबर फैल रही थी कि जयराम और ढुल्लू महतो के बीच कोई समझौता हो गया है, और इसी कारण जेएलकेएम अब धनबाद सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं करेगा, ताकि खतियानी वोटों का बंटवारा न हो। यह फायदा ढुल्लू महतो को मिल सके। लेकिन जेएलकेएम के इस दावे के बाद साफ हो गया कि टाईगर जयराम की ओर से किसी न किसी चेहरे की प्रवेश होगी। हालांकि, चेहरे की शक्ति पर अभी भी संदेह है। अंतिम समय में जयराम भी धनबाद के सियासी मैदान में उतर सकते हैं, जिससे ढुल्लू महतो की राह मुश्किल हो सकती है। यहां यह भी बताया गया है कि ढुल्लू महतो को ‘कोयलांचल का टाईगर’ कहा जाता है। जयराम की प्रवेश के बाद धनबाद में दो टाईगरों की सियासी टकराव देखने को मिल सकती है, और यह तय होगा कि किसकी सियासी भूमि कितनी मजबूत है।

सरयू राय की प्रवेश से पिछड़े जातियों की गोदभराई में तेजी

इस बीच धनबाद में सरयू राय का आना बात हो रही है, हाल के दिनों में वह यहाँ लगातार कैंप कर रही हैं, और ढुल्लू महतो के खिलाफ एक मोर्चा भी खोला है। सरयू राय का आरोप है कि ढुल्लू महतो एक अपराधिक इतिहास का व्यक्ति है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं और कई मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है। लेकिन जेएलकेएम का दावा है कि सरयू राय की प्रवेश से कोई बदलाव नहीं होगा, बल्कि उनकी बैटिंग जितनी तेज होगी, पिछड़ी जातियों का उतना ही तेजी से ढुल्लू महतो के पक्ष में धुर्वीकरण होगा। हालांकि धनबाद की जनता इस खेल को पूरी तरह समझ रही है, और हम किसी भी कीमत पर इस चाल को सफल नहीं होने देंगे। अब धनबाद की सियासत में बाहरी चेहरों के लिए कोई स्थान नहीं है, ना ही उनकी कोई तिकड़म काम आने वाली है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment