झारखंड समाचार: सदर अस्पताल में नई सुविधा शुरू, स्वास्थ्य विभाग का फैसला; पैसों में होगी बचत

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो के मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल काफी महत्वपूर्ण है। सदर अस्पताल में हर दिन कैंप-दो से लोग आकर अपने इलाज करवाते हैं, जहाँ लगभग 400-500 मरीज पहुंचते हैं। अब मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जल्द ही एक्स-रे की सुविधा दो शिफ्टों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे रात्रि नौ बजे तक एक्स-रे की सुविधा होगी।

बोकारो जिले में गांव से लेकर पंचायत और प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के लोग, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके इलाज के लिए सदर अस्पताल महत्वपूर्ण है। कैंप-दो स्थित सदर अस्पताल में हर दिन विभिन्न बीमारियों के लगभग 400-500 मरीज आते हैं। यहाँ प्रबंधन उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रयास करता है।

मरीजों को और अधिक सुविधा मिलने के लिए, जल्दी ही दो शिफ्टों में एक्स रे की सुविधा शुरू की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक एक्स-रे की सुविधा होगी।सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार ने ये बताया कि एक्स-रे टेक्नीशियन की होमगार्ड बहाली के मेडिकल जांच में प्रतिनियुक्ति की वजह से दो शिफ्टों में एक्स-रे की सुविधा बहाल करने में परेशानी हो रही है। मेडिकल जांच की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, दो शिफ्टों में एक्स-रे की सुविधा शुरू की जाएगी।

500 एमए की नई एक्स-रे मशीन लागू हुई

सदर अस्पताल में 500 एमए (मिली एंपियर) की नई एक्स-रे मशीन पहले से ही इंस्टॉल की गई है। यह एक्स-रे मशीन छाती, गर्दन, पेट, हाथ और पैर के फ्रैक्चर की एक्स-रे की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है। साथ ही, इससे मरीजों को आर्थिक रूप से भी रियायत मिलेगी। सरकार 150 रुपये में इस सुविधा को प्रदान करेगी। एचएससीएल ने सदर अस्पताल में इस मशीन को लगाया है। बोकारो जिले के गुमला में रोज़ाना सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं, इसलिए मरीजों के लिए इस सुविधा की जरूरत थी। इस डिजिटल एक्स-रे की सुविधा बीपीएल कार्डधारियों के लिए मुफ्त होगी, और सामान्य मरीजों को भी कम कीमत पर इस सेवा का लाभ मिलेगा।

आईसीयू-एनएससीयू में मरीजों के लिए नई सुविधा

सदर अस्पताल में नयी 500 एमए की एक्स-रे मशीन के इंस्टॉल होने के बाद, पहले के 100 एमए की मशीन को पहले तल्ले पर लगाया गया है। इससे आईसीयू और एसएनसीयू के मरीजों को नीचे जाकर एक्स-रे करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे पहले तल्ले में एक्स-रे मशीन की सुविधा के लाभ से मरीजों और उनके परिजनों को काफी सहूलत मिलेगी।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment