ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर: बोकारो जिले में कहा जाता है कि नक्सलियों ने एक पुल बनाने वाले जेसीबी के चालक को मारा है। पुलिस ने इस सूचना पर नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
मोतिया नाला के पास एक जेसीबी चालक को देर रात में मारा गया
बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में एक पुल बना रहे हैं, जो बड़कीसिधावारा पंचायत के खखदों गांव के पास मोतिया नाला पर है। गुरुवार की रात करीब 8 बजे वहाँ हथियार लेकर आए नक्सलियों की रिपोर्ट हुई है।
नक्सलियों ने चालक से किसका मोबाइल नंबर मांगा
ये नक्सलियों पहले जेसीबी के चालक से बात किया। फिर उन्होंने मुंशी की तलाश शुरू की। मुंशी मिला नहीं, तो उन्होंने जेसीबी के ड्राइवर से कहा कि मुंशी से बात कराओ। अगर बात नहीं करा सकते, तो उसका नंबर दो।
नक्सलियों ने गुस्साए होकर ड्राइवर को लाठी से मारा
चालक ने कहा कि उसे मुंशी नहीं पता और न ही उसका नंबर है। इससे नक्सलियों को गुस्सा आया और उन्होंने उसे लाठी से पीट दिया। ड्राइवर को बुरी तरह से घायल करके नक्सलियों ने उसे चेतावनी दी और जंगल की ओर चले गए। ड्राइवर के अनुसार, रात में 7-8 नक्सलियों आए थे।
एसपी का कहना – पुलिस कर रही है सत्यता की जांच
जब बोकारो जिला पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, तो वे जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की और फिर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बोकारो के एसपी ने बताया कि पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या मारपीट करने वाले नक्सली थे या कोई और।
यह भी पढ़े:
- जमशेदपुर अपराध: JMM नेता और कारोबारी पर किया बम से हमला,पुलिस जांच में जुटी
- 6 बाइकों से 11 लाख हुवा बरामद, सभी लोग जा रहे थे बंगाल; BDO ने दिया ये निर्देश
- झारखंड राजनीति: सरयू राय कहाँ से चुनाव लड़ेंगे? अपना अंतिम निर्णय दिया, कांग्रेस को दिया ये अपील
- जमशेदपुर अपराध: JMM नेता और कारोबारी पर किया बम से हमला,पुलिस जांच में जुटी
- कांग्रेस इन 4 सीटों पर कब खोलेगी अपने पत्ते? यह हॉट सीट पर सियासी हलचल सबसे तेज