गिरिडीह में पीएम मोदी: नरेंद्र मोदी का 14 तारीख को दौरा, बनारस में करेंगे नामांकन।

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

पीएम मोदी गिरिडीह में: नरेंद्र मोदी का दौरा 14 मई को होगा। पहले यह कार्यक्रम 16 मई को होने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बुधवार रात को तारीख बदली गई और 14 मई को ही सभा होगी। इसी दिन प्रधानमंत्री अपना नामांकन बनारस लोकसभा सीट से करेंगे।

पंडाल बनाने का काम हो गया है शुरू

गिरिडीह के बिरनी में होने वाले कार्यक्रम के लिए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा है कि प्रधानमंत्री 14 मई को दोपहर के लगभग 1:00 बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अड़वार मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।

तिथि में बदलाव होने के कारण सभा की तैयारियों को तेज किया गया है। मैदान में पंडाल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

ध्यान दिलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सभा की योजना के बारे में बुधवार की शाम को जिले के उपायुक्त नमन प्रयास लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जांच किया था।

13 मई को बनारस में आयोजित होगा रोड शो

लोकसभा चुनाव के दौरान जो भारी प्रचार चल रहा है, उसी बीच प्रधानमंत्री 11 मई को झारखंड के चतरा में सभा को संबोधित करेंगे। 13 मई की शाम को वे बनारस पहुंचेंगे, जहां रोड शो होगा। अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि को आराम के बाद अगले दिन 14 मई को सुबह करीब 10:00 बजे प्रधानमंत्री नामांकन करेंगे। फिर वे वहां से रांची के रास्ते दोपहर के लगभग 1:00 बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थान पर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री बोलेंगे तीन जिलों के मतदाताओं से

प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में भारतीय जनता पार्टी और उसके साथी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी के अन्य नेता गांव-गांव में जाकर लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

इस सभा के माध्यम से पीएम गिरिडीह के अलावा कोडरमा और हजारीबाग जिलों के मतदाताओं को भी संबोधित करेंगे। कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बोकारो जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी लोगों से बिरनी पहुंचने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment