झारखंड के इस कॉलेज में अधिक बच्चे करना चाहते है नामांकन, ग्रेजुएशन के बच्चे अधिक से अधिक छात्रों का आ रहा है आवेदन

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

झारखंड न्यूज़: स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 4 मई से चासंलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। अब तक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में 24542 आवेदन हो चुके हैं। सबसे अधिक 13492 आवेदन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों के लिए हुआ है।2024-28 के स्नातक शैक्षणिक सत्र के लिए झारखंड के सभी कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए इच्छुक छात्रों को चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। चांसलर पोर्टल अब 4 मई से खुला है।

BBMKU में सबसे ज्यादा आवेदन

अब तक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधीन काॅलेजों में 24,542 आवेदन हो चुके हैं। उनमें सबसे अधिक, 13,492 आवेदन बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों के लिए हुए हैं।

सबसे कम 400 आवेदन डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के लिए आए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई को है।

BBMKU में 52 हजार है सीटें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में इस साल कुल 52,000 सीटें हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से नहीं होगा।

यहां सीटों की बहुत बड़ी संख्या है और विद्यार्थियों की ओर भारी रुचि देखी जा रही है। स्नातक में बीबीएमकेयू को 13,000 से अधिक आवेदन मिले हैं, जिसमें से 11,485 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन राशि जमा की है।

अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों का हाल

अगर हम अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों की बात करें तो सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में 7495, रांची विश्वविद्यालय रांची में 2562, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में 400 और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 593 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है। वहीं स्नातकोत्तर के लिए विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में एक और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment