6 बाइकों से 11 लाख हुवा बरामद, सभी लोग जा रहे थे बंगाल; BDO ने दिया ये निर्देश

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रसूनचौपा चेक पोस्ट पर ओवरलोडिंग के चलते छह बाइकों को रोका गया। इस जांच में 11.16 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस असाधारण रकम को देखकर एसएसटी टीम हैरान थी। उन्होंने सभी बाइकों से पैसे गिने।

मंगलवार के दोपहर, झारखंड-ओडिशा बॉर्डर के रसूनचौपा चेक पोस्ट पर ओवरलोडिंग के कारण छह बाइकों को रोक दिया गया। इस जांच में सभी बाइकों से कुल 11.16 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

नकदी को देखकर एसएसटी टीम हैरान हो गई। ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट दुर्गा चरण पड़िया ने तुरंत बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और उड़न दस्ता टीम को सूचित किया। उड़ान दस्तक के टीम अनिल कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचे।

लोकसभा चुनाव में जाँच अभियान में तेजी

एसएसटी टीम ने सभी बाइकों से पैसे की गिनती शुरू की। पैसे की गिनती के बाद टीम के सदस्यों को हैरानी हुई कि इतने ज्यादा पैसे बाइकों में कैसे थे। टीम के द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव के चलते जांच अभियान को तेज किया गया था।

इस घटना के परिणामस्वरूप, 6 बाइकों में 7 लोग, जिनमें एक महिला भी थी, बंगाल की ओर जा रहे थे। इन बाइकों में पावरोटी और अन्य सामान भी था। शक के आधार पर सभी बाइकों को रोक दिया गया और उन्हें एक-एक करके जांचा गया।

बाइको के बिच में पावरोटी से निकले पैसे

इस दौरान सभी बाइकों पर पैसे मिले। उड़नदस्ता टीम ने पैसों की गिनती की, और पाया कि कुल 11.16 लाख रुपये हैं। सभी ने बताया कि वे तीन महीने से ओडिशा में पावरोटी बेचकर अपने घर वापस बंगाल जा रहे थे।

पोटका के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और डीएसपी संदीप भगत ने लगातार अंतर जिला चेक पोस्ट और झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट की ध्यानपूर्वक जांच की। उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षण के परिणामस्वरूप बहुत सारे पैसे मिले।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment