धनबाद.
मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा ने बच्चों के लिए तीन दिनों तक मुफ्त समर कैंप आयोजित किया। इसमें स्लम एरिया के 30 बच्चे शामिल हुए। उन्हें सरस्वती मंत्र का उच्चारण करवाया गया, फिर सुमन बगड़िया ने गायत्री मंत्र और योग सिखाया। सदस्य किरण गोयनका ने क्राफ्ट सिखाया। बच्चों ने एनवेलप बनाया, क्विज और गेम्स खेले, आर्ट और क्राफ्ट की भी शिक्षा मिली।
उनके बीच ड्राइंग कंपीटीशन और मां के ऊपर फीलिंग्स लिखने का मुकाबला किया गया। बच्चों ने मां के लिए अपनी भावनाओं को कागज पर व्यक्त किया। रूपा ने कहा कि जब मैं दुनिया से विदा हो। मेरा कफन मेरी मां का आंचल हो। कैंप बुधवार को समाप्त होगा, जिस दिन सभी बच्चों की मां भी आएगी। बच्चों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कई सदस्य जैसे शारदा बजाज, उर्मिला गुटगुटिया, विमल बंसल, अरुण भागनिया, किरण गोयनका, अनिता अग्रवाल, अनीता मिश्रा, प्रीति एस अग्रवाल, प्रीति पी अग्रवाल, रानी लोहारूका, सारिका सिंघल, सुलोचना सांवरिया, इंदु तायल, सुमन बगड़िया आदि वहा सभी उपस्थित थे।
धनबाद: कार्मेल स्कूल के प्रिंसिपल को दी गई विदाई।
कार्मेल स्कूल में मंगलवार को सीनियर विंग की ओर से प्रिंसिपल सिस्टर मारिया कीर्ति को विदाई दी गई। सिस्टर मारिया को कार्मेल ग्रुप के एजुकेशन काउंसलर के पद पर पदोन्नत किया गया है। विदाई समारोह में सिस्टर मारिया कीर्ति एसी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी जोसेफ, प्राइमरी कॉर्डिनेटर सिस्टर श्रेया और कम्युनिटी कॉलेज कॉर्डिनेटर सिस्टर अमला, मिस मानम, मिस डार्लिन, मिस गायत्री मौजूद थे। शिक्षिकाओं और छात्राओं ने सिस्टर के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में सिस्टर मरिया कीर्ति ने छात्राओं को किया संबोधित और unke भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दी गयी शुभकामनाएं|
यह भी पढ़े:
- बोकारो में जीजीपीएस का आरोहण कार्यक्रम का हुवा आयोजन
- बोकारो कोलियरी में, फेस टू की प्रोजेक्ट रिपोर्ट सीसीएल बोर्ड द्वारा दी गयी अप्रूव्ड
- बोकारो में, वुशू संघ ने किया चयन ट्रायल का आयोजन
- जनता का सेवा करना हो गया सबसे महत्वपूर्ण: बोली अनुपमा सिंह
- खरपिटो के विद्युत सब स्टेशन में के पार्ट-पुर्जों की डकैती, जाने कितने लाख की हुवी चोरी