25 मई को बंद रहेगा बाजार, कर्मचारियों को वोट के लिए मिलेगी छुट्टी

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

धनबाद

बैंक व्यापारियों ने अपने कारोबार बंद करके लोकतंत्र में भाग लिया। वे अपने कर्मचारियों को भी वोट करने के लिए एक दिन की छुट्टी दे रहे हैं। मतदान से लेकर अगले सात दिनों तक उनके विशेष ग्राहकों को छूट मिलेगी।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बैंकमोड़ के व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. पहले मतदान फिर जलपान करने की शपथ ली. व्यवसायियों ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. पांच साल में एक बार आता है. जनतंत्र में हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सबको सहयोग करना होगा।

कार्यक्रम का आयोजन बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल और संचालन सचिव लोकेश अग्रवाल ने किया। बिजनेसमेनों ने 25 मई को चैम्बर ऑफ कॉमर्स महापर्व के रूप में मनाने की घोषणा की और सभी सदस्यों से मतदान करने की अपील की। वहाँ बैंक क्षेत्र के बूथों पर चाय-बिस्कुट और पानी का इंतजाम होगा।

व्यवसायियों का कहना: हम वोट करेंगे, पड़ोसियों को भी प्रेरित करेंगे

हमें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके देश के विकास में योगदान देना चाहिए। जिन लोगों को वोट का अधिकार नहीं होता, उन्हें सरकार को आलोचना करने का हक नहीं होता।

प्रमोद गोयल,

बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सरकार चुनने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए, क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है।

लोकेश अग्रवाल,

मतदान लोकतंत्र की बुनियाद है। बिना मतदान के, लोकतंत्र की प्रगति नहीं हो सकती। सभी को इस महत्वपूर्ण मतदान महापर्व को मनाना चाहिए।

संदीप मुखर्जी,

कोषाध्यक्ष चेंबर के लिए सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि इसे महापर्व के रूप में मनाया जाए। लोकतंत्र के महापर्व में सभी को भागीदारी करनी चाहिए। एक अच्छी सरकार केवल आपके मताधिकारों से ही बनती है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment