चुनावी माहौल में विवादों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बारे में एक और मुद्दा उठा है जब एक महिला ने मंदिर निर्माण के नाम पर धन मांगने की कोशिश की है, जिसे लेकर विवाद चरम पर है।
यह घटना बोकारो जिले के उत्तरी तांतरी गांव की बताई जा रही है। दरसल जब जयराम महतो जी चुनाव प्रचार के लिए तांतरी गांव पहुंचते है तभी उनके सामने एक महिलाओ के ग्रुप से भेंट होती है, एक महिला ने बात रखा “50 हज़ार रुपए दीजिए तभी वोट देंगे जयराम जी”।
इस बात को जयराम महतो ने भावपूर्ण तरीके से जवाब दिया। उन्होंने कहा ” अगर आप नेता से धर्म के नाम पर चंदा मांगेंगे तो वो कभी रोजगार कभी नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा एक पढ़ी लिखी दीदी को धर्म के नाम पर चंदा नहीं मांगनी चाहिए । MLA या फिर MP से धर्म के नाम पर चंदा नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि गांव और लोगो के उत्थान के लिए रोजगार, सड़क, शिक्षा की मांग करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Jayram Mahto Biography in Hindi ! जयराम महतो का जीवन परिचय
उन्होंने समझाया की गिरिडीह में लगभग 2000 बूथ है और अगर सभी लोग धर्म के नाम पर चंदा माँगते है, करोडो रूपये देना पड़ेगा। मगर वो पैसा नेता आप ही लोगो से वसूलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा ” चुनाव 5 साल में एक ही बार आता है, आप सभी माताओ बहनो से अनुरोध है की आपअ पना अमूल्य वोट सोच समझकर ही करे।
People Also Read