पेटरवार (बोकारो): झारखंड के पेटरवार-रामगढ़ पथ (एनएच-23) पर थाना क्षेत्र के चरगी घाटी के निकट रविवार को करीब पूर्वाह्न साढ़े दस बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों राहुल ठाकुर (22 वर्ष) और सुनील ठाकुर (18 वर्ष) की मौत हो गई।
दोनों मृतक रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतरी पंचायत के अंबाटोला गांव के निवासी थे। यह घटना इतनी भयानक थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गई। दोनों युवकों के सिर सहित शरीर के हिस्सों में गहरी चोटें लगी थीं और दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक चचेरे भाई थे। वे झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार में आंख की जांच करा कर अपने घर रामगढ़ लौट रहे थे। चरगी घाटी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में लिया और उन्हें बुरी तरह से कुचल दिया।
स्थानीय पुलिस ने उन्हें एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंचाया, जहां डॉ संजय कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का हाल बेहाल है, और उनकी मांएं बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।
यह भी पढ़े:
- बरमसिया चेकनाका में वाहन से 5.70 लाख रुपये हुवे बरामद, जाने किसका है सारा पैसा
- बेरमो क्षेत्र में दामोदर नदी से गैरकानूनी तरीके से हो रहा बालू का उठाव
- 99.92 परसेंटेज के साथ रचित बना स्कूल टोपर
- दवा दुकानों के बाहर पोस्टर लगाकर मतदाताओ को करें जागरूक
- तीन संचालको के मकड़जालो में फंस गयी खुंटरी जलापूर्ति योजना