वाशरी रोड सेल में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

कथारा.

सीसीएल कथारा वाशरी रोड सेल में दो पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, चोरी, छिनतई का आरोप लगाते हुए कथारा ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पहले पक्ष बबलू कुमार यादव ने आवेदन में कहा है कि 29 अप्रैल को दोपहर एक बजे कथारा वाशरी पीओ कार्यालय के पास सेल्स कार्यालय स्थित झिरकी मुस्लिम टोला थाना ओपी निवासी।

हासिम अंसारी, जेके अंसारी, शकील अंसारी, सदाब अंसारी, टुनटुन, तंजीम वारिस, सैफ अंसारी एक शांति बैठक में अचानक उग्र हो गए और मेरे साथ अन्य लदाई मजदूरों को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे एवं धक्का देकर गला दबा दिया। इसी बीच शकील अंसारी मेरे शर्ट के ऊपर पॉकेट में रखे नकद दो हजार रुपये तथा कुछ आवेदन पत्र निकाल लिए।

उसके बाद सादाब अंसारी और सैफ अंसारी अपने कमर में बार-बार हाथ लगाकर हथियार निकालने की कोशिश कर रहे थे। घटना के बाद मैं वहाँ से चला गया। रोड सेल में विवाद को सुलझाने के लिए हस्त लदनी मजदूरों और स्थानीय विस्थापितों ने मुझे बुलाया था। उपरोक्त लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने आवेदन पर उपरोक्त विपक्षी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के बाद दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगले कदम में पुलिस जांच करेगी कि कौन दोषी हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment