तेनुघाट में आंधी,ओला और बारिश से सब्जी की सारी खेती हुवा बर्बाद

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

तेनुघाट से तीन किमी दूर, चांपी पंचायत में सोमवार को अपराह्न तीन बजे, आंधी और बारिश के कारण लाखों रुपये की सब्जी और फसलें बर्बाद हो गईं। भिंडी, करेला, खीरा, ककड़ी, नेनुआ, टमाटर, झींगा, कचू के अलावा गेंदा फूल की खेती को भी बड़ा नुकसान हुआ है। बर्फ के गिरने से घरों की एसबेस्टस शीट टूट गई। किसानों ने बताया कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है, और कुछ किसानों की कमर भी टूट गई है।

भाकपा कार्यकर्ता के गाड़ी पर पेड़ की शाखा गिरी: ललपनिया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गोमिया निवासी बीरालाल किस्कू, अनवर रफी, करण महली आदि सवार एक वाहन पर सफर कर रहे थे। मथुरा महतो के नामांकन में शामिल होकर वाहन के पास दातू के पेड़ की डाल गिर गई, जिससे वे थोड़े क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों की मदद से टहनी हटाई गई।

बारिश से गोमिया के लोगों को गर्मी में मिली राहत

गोमिया और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को दोपहर में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से आराम मिला। इस दौरान आंधी भी चली और ओले भी गिरे। इससे पेड़ों की डालियां टूट गईं। बारिश के कारण तापमान में कमी हुई।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

TAGGED:
Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment