रांची समाचार | चान्हो (रांची), तौफीक आलम: रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत हो गई। 2 अन्य घायल लोग हो गए हैं। मृतकों की पहचान सालिस अंसारी और मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी के रूप में हुई है। सालिस अंसारी अपने भांजे मंसूर आलम उर्फ सद्दाम के साथ अपनी भांजी की मंगनी के लिए मांडर से सामान लेकर बुढ़मू जा रहा था।
रांची में मांडर-बुढ़मू रोड पर जंगल के पास सड़क हुई दुर्घटना
उस समय, मांडर-बुढ़मू रोड पर कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार थे मांडर के सालिस अंसारी (35) और बुढ़मू के मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी (23) की मौत हो गई। रातू हुरहुरी के हजरत अंसारी (38) और बुढ़मू के आशिक अंसारी घायल हो गए हैं।
बुढ़मू के मंसूर आलम की बहन की मंगनी की चल रही थी तैयारी
घटना सुबह के लगभग 6:30 बजे की है। कहा जा रहा है कि राजधानी रांची के बुढ़मू इलाके के निवासी मंसूर आलम के घर में रविवार को उसकी बहन की मंगनी थी। उसकी तैयारी के लिए वह अपनी बहनजी रातू हुरहुरी के साथ और बुढ़मू के आशिक अंसारी के साथ कार में कुछ सामान लेने के लिए मांडर आया था।
मंसूर ने मांडर में मामा के साथ सामान खरीदा
मांडर में उसने अपने मामा, कंजिया निवासी सालिस अंसारी, के साथ सामान खरीदा। फिर कार में बुढ़मू जाने की तैयारी में था। कार हातमा जंगल के निकट मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। कार इतनी जोरदार टक्कर लगी कि उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी और सालिस अंसारी के पिता सेराज अंसारी तथा सत्तार अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी में सवार हजरत अंसारी को गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
हादसे में गाड़ी में सवार हजरत अंसारी को गंभीर चोट आई है। उसे मांडर में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाया गया। उसके परिवार के अनुसार, मृतक मंसूर आलम अविवाहित था और बुढ़मू में किराने की दुकान चलाता था। साथ ही, सालिस अंसारी टेम्पो चालक थे और उनके तीन बच्चे हैं, वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य थे।
यह भी पढ़े:
- इस साल झारखंड में ठप रहेगा काम, 6-7 महीने तक आचार संहिता का रहेगा प्रभाव; लोकसभा के बाद इन दो चुनावों की भी तैयारी
- टेंडर घोटाला: बिरसा मुंडा जेल भेजे गए आलमगीर आलम, 14 दिनों की रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेशी
- हेमंत सोरेन न्यूज़: जमानत के लिए हाईकोर्ट गए हेमंत सोरेन, जल्द सुनवाई की मांग की है.
- दुमका: हत्या या दुर्घटना! स्कॉर्पियो में जिंदा जला ड्राइवर, पत्नी का कहना है- जलाकर मार डाला
- आमने-सामने बैठे IAS मनीष रंजन और आलमगीर, फिर से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला; ईडी ने ऐसे सुलझाया कमीशन का पूरा खेल