रांची का समाचार: हातमा जंगल के पास तेज रफ्तार से आ रही कार पेड़ से टकराई, मामा-भांजे की हुवी मौत

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

रांची समाचार | चान्हो (रांची), तौफीक आलम: रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत हो गई। 2 अन्य घायल लोग हो गए हैं। मृतकों की पहचान सालिस अंसारी और मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी के रूप में हुई है। सालिस अंसारी अपने भांजे मंसूर आलम उर्फ सद्दाम के साथ अपनी भांजी की मंगनी के लिए मांडर से सामान लेकर बुढ़मू जा रहा था।

रांची में मांडर-बुढ़मू रोड पर जंगल के पास सड़क हुई दुर्घटना

उस समय, मांडर-बुढ़मू रोड पर कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार थे मांडर के सालिस अंसारी (35) और बुढ़मू के मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी (23) की मौत हो गई। रातू हुरहुरी के हजरत अंसारी (38) और बुढ़मू के आशिक अंसारी घायल हो गए हैं।

बुढ़मू के मंसूर आलम की बहन की मंगनी की चल रही थी तैयारी

घटना सुबह के लगभग 6:30 बजे की है। कहा जा रहा है कि राजधानी रांची के बुढ़मू इलाके के निवासी मंसूर आलम के घर में रविवार को उसकी बहन की मंगनी थी। उसकी तैयारी के लिए वह अपनी बहनजी रातू हुरहुरी के साथ और बुढ़मू के आशिक अंसारी के साथ कार में कुछ सामान लेने के लिए मांडर आया था।

मंसूर ने मांडर में मामा के साथ सामान खरीदा

मांडर में उसने अपने मामा, कंजिया निवासी सालिस अंसारी, के साथ सामान खरीदा। फिर कार में बुढ़मू जाने की तैयारी में था। कार हातमा जंगल के निकट मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। कार इतनी जोरदार टक्कर लगी कि उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मंसूर आलम उर्फ सद्दाम अंसारी और सालिस अंसारी के पिता सेराज अंसारी तथा सत्तार अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ी में सवार हजरत अंसारी को गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

हादसे में गाड़ी में सवार हजरत अंसारी को गंभीर चोट आई है। उसे मांडर में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाया गया। उसके परिवार के अनुसार, मृतक मंसूर आलम अविवाहित था और बुढ़मू में किराने की दुकान चलाता था। साथ ही, सालिस अंसारी टेम्पो चालक थे और उनके तीन बच्चे हैं, वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य थे।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment