वोट से ही खींचा जा सकती है विकास की बड़ी लकीर

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

फुसरो! नगर परिषद क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में विद्यालय के प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षिका और छात्र भाग लेकर मतदान में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया। सभी ने साथ में यह भी कहा कि वोट देने से ही देश के विकास में हमारा योगदान हो सकता है। उन्होंने इसे अपना अधिकार माना और एक अच्छे प्रत्याशी को चुनने का संकल्प लिया। वे यह भी स्पष्ट किया कि मतदान को कभी भी पैसे या किसी लालच में नहीं बेचना चाहिए। लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने विवेक से मतदान करना चाहिए। आज हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि पहले मतदान करेंगे, फिर कोई और काम करेंगे।

मतदाता जागरूकता के लिए कैंडल मार्च आयोजित: चंद्रपुरा।

चंद्रपुरा प्रखंड सह अंचल प्रशासन ने सोमवार की शाम डीवीसी फुटबॉल मैदान से लेकर निमिया मोड़ मार्केट तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला। इसमें कर्मियों ने भाग लिया। नेतृत्व बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा ने भी लिया भाग।

प्रखंड कार्यालय में बैठक: ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सोशल मीडिया कैंपेन’ को लेकर। – गोमिया।

प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बैठक हुई। इसमें पंचायत प्रतिनिधि, बीएलओ, कई विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि सात मई को शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक सभी सोशल मीडिया हैंडल पर ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सोशल मीडिया कैंपेन’ चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना होगा।

कॉलेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन मतदाता जागरूकता के साथ: फुसरो।

लोकसभा चुनाव के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, और कविता जैसी कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मौके पर कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भी मौजूद थे, जैसे कि प्रो दीपा कुमारी, नोडल ऑफिसर सविता कच्छप, और अन्य।

Google News Follow up Button

TAGGED:
Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment