Nicky Yadav
गाइज मंगल ग्रह पर एलियन स्पेसशिप का बिखरा हुआ मलबा मिला है जो कि नासा के स्पेस हेलीकॉप्टर ने ढूंढा है।
जी हां गाइज अमेरिका की स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा के मार्स मिशन ingenuity ने मंगल ग्रह पर एक अद्भुत खोज की।
Ingenuity नाम के छोटे से हेलीकॉप्टर ने वहां पर एक एलियन जैसा दिखने वाला स्पेसशिप खोजने का दावा किया है।
नासा ने कहा है कि Ingenuity जब मंगल ग्रह पर उड़ान भर रहा था तब उसे एक स्थान पर कुछ टूटा फूटा सा स्पेसशिप जैसा दिखाई दिया।
इस पर Ingenuity ने उसे पास से देखा और उसके फोटोस लिए।
वैज्ञानिकों के अनुसार यह शिप धरती से नहीं भेजा गया है, ऐसे में इसे एलियन स्पेसशिप ही माना जा रहा है।
मंगल ग्रह पर मिली ये फोटोस अपने आप में ना केवल अद्भुत है बल्कि भविष्य में बनने वाले स्पेसशिप को बनाने के लिए जरूरी नॉलेज भी प्रोवाइड करवा सकती है।