बोकारो में 61 टीचर्स को दुख, JAC 10वीं बोर्ड के खराब परिणाम पर डीसी ने उठाया ये कदम

Kumar Anil
2 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

बोकारो: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बोकारो जिले का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले कम रहा। पिछले साल के मुकाबले सात प्रतिशत गिरावट आई है। 61 स्कूलों के परीक्षा परिणाम जिले के औसत से कम हैं। इसके कारण बोकारो डीसी ने सभी प्राचार्यों को शोकॉज दिया है और उन्हें 24 घंटे के अंदर डीइओ को जवाब देने का निर्देश दिया है। अगर जवाब नहीं मिलता है तो उनका वेतन स्थगित किया जाएगा।

बोकारो डीसी ने 61 स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर मांग की है कि मैट्रिक के रिजल्ट का स्पष्टीकरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो का परिणाम प्रदेश स्तर पर 19वें स्थान पर है। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि बुरा परिणाम देखकर स्पष्ट होता है कि प्री-बोर्ड परीक्षा में प्रैक्टिस प्रश्न पत्र नहीं हलाए गए थे और कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लासेस नहीं ली गई।

लगता है कि विद्यालय में शिक्षा कार्य में ध्यान नहीं दिया जा रहा है, कार्य में लापरवाही हो रही है और सरकार के संसाधनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर, स्कूल के प्राचार्य और उच्च विद्यालय के शिक्षकों का वेतन रोकने की बात की गई है। साथ ही, सुप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए अनुतीर्ण विद्यार्थियों की सूची डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात की गई है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment