नोटिस को नकारकर फेंक दिया… सरयू राय ने दी खुली चुनौती, कहा – ‘साजिश का करूंगा पर्दाफाश’

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

सरयू राय और विधायक ढुलू महतो के बीच तनातनी बढ़ रही है। सरयू राय को आरोप लगाए जाने पर ढुलू भड़क गए हैं और उन्होंने सरयू राय को कानूनी नोटिस भेजा। सरयू राय ने नोटिस को फाड़कर फेंक दिया और ढुलू को खुली चुनौती भी दी है।

जासं, धनबाद। पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ आरोप लगने पर ढुलू महतो ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा। विधायक ढुलू महतो के अधिवक्ता नीरज कुमार विशियार ने सोमवार को सरयू राय को नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपमानजनक शब्दों को वापस लेने की अपील की है।

ढुलू महतो ने सरयू के खिलाफ मानहानि मुकदमे की धमकी दी

नोटिस में कहा गया है कि अगर सरयू राय ऐसा नहीं करते हैं, तो ढुलू महतो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। नोटिस में बताया गया है कि सरयू राय ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस में ढुलू महतो पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ढुलू महतो अवैध तरीके से कोयले की उगाही कर रहे थे, जो सच्चाई से बहुत दूर है। यह आरोप दिखाता है कि आपकी सोच सामाजिक न्याय और गरीब लोगों के साथ नहीं है।

ढुलू ने लगाया ये आरोप

नोटिस में यह कहा गया है कि आपकी पूरी प्रेस कांफ्रेंस मेरे मुखपत्र को बदनाम कर उनकी सामाजिक, राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। दलितों की सेवा करने और लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद ढुलू महतो ने यह सम्मान प्राप्त किया है।

वकील ने सरयू राय को भेजे गए नोटिस में कहा है कि आपने जानबूझकर असंसदीय और अपमानजनक शब्दों और टिप्पणियों से मेरे मुखपत्र ढुलू महतो और उनके क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

आपने ढुलू महतो की सार्वजनिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ही धनबाद में प्रेस वार्ता की थी। बताया जा रहा है कि सरयू राय ने पिछले दिनों धनबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत दिया था, तब से वह ढुलू पर हमलावर हैं।

कानूनी नोटिस जारी: सरयू राय ने लगाया घटिया दर्जे का आरोप

विधायक ढुलू महतो के द्वारा जारी नोटिस के जवाब में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि यह कानूनी नोटिस बेहद घटिया है और उसका जवाब देने वाला नहीं है। मैंने नोटिस को ठुकराकर अपनी अभिवादना देने की टोकरी में फेंक दी है। सरयू राय ने कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए मीडिया में अपना बयान जारी किया, कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी और बाघमारा विधानसभा चुनाव में 800 वोटों से विजय बनकर विधायक बने ढुलू महतो ने मुझे एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment