बी.एड टीचर न्यूज़: बीएड पास अभ्यर्थियों को लेकर बड़ी खबर! अब नहीं बन पाएंगे इन कक्षाओं के शिक्षक

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इंटर प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों (कक्षा 1 से 5 तक) की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता में संशोधन किया है, जिसमें बीएड पास अभ्यर्थियों को अब यह योग्यता नहीं मानी जाएगी। नियमों में संशोधन के बाद, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने इस योग्यता को आधार बनाकर 3017 आवेदनों को खारिज कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच के शिक्षकों की कमी होने वाली है। इन पदों पर इंटर प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की नियुक्ति अब नहीं होगी।

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच के लिए इंटर प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों (कक्षा एक से पांच) की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता में संशोधन किया है, जिसमें बीएड पास वाले अभ्यर्थियों को इसके लिए अब योग्यता नही मिलेगी |

नियमों में परिवर्तन के बाद, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने इस योग्यता के आधार पर 3,017 आवेदनों को अस्वीकार कर दिया है।

जाने पूरा मामला

वास्तव में, जेएसएससी द्वारा सहायक आचार्य के पदों के लिए नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में, इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बीएड/द्विवर्षीय बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति थी। उन्हें नियुक्ति के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण के संस्थान से अपने खर्च पर एक अवसरीय रूप में छह माह का ब्रिज कोर्स उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |

बाद में विभाग ने नियमावली में संशोधन किया और उसे हटा दिया। इसके बाद आयोग ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों के लिए संशोधित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जारी की। अब आयोग ने पूर्व के प्रावधान के आधार पर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य में आवेदन समर्पित करनेवाले 3,017 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए। आयोग ने गुरुवार को इन अभ्यर्थियों का पंजीकरण जारी कर दिया।

आयोग ने अन्य कारणों से भी कई आवेदन रद्द किए हैं। कुल में 13,339 आवेदन रद्द किए गए हैं। इनमें से 9,772 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन के क्रम में केवल प्रारंभिक चरण को पूरा किया और परीक्षा शुल्क नहीं दिया। कुल में 449 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क दिया, लेकिन अपना हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया। कुल में 101 अभ्यर्थियों ने 19 जनवरी 2024 को उम्मीदवारी रद्द होने के बाद रद्द पंजीयन संख्या के द्वारा ही दोबारा आवेदन किया था।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment