दुमका: हत्या या दुर्घटना! स्कॉर्पियो में जिंदा जला ड्राइवर, पत्नी का कहना है- जलाकर मार डाला

Kumar Anil
4 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

घटना के विभिन्न पहलुओं को लेकर झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी थाने की पुलिस जांच में जुटी है। स्कॉर्पियो कार समेत जिंदा जलकर मरने वाले चालक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव के रहने वाले 55 साल के मोहन दास के रूप में हुई है। यह दर्दनाक घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के देवघर बासुकीनाथ मुख्य सड़क पर घटी है।

झारखंड की उप राजधानी दुमका से एक बेहद दर्दनाक घटना हुई है। एक कार चालक कार के साथ ही जिंदा जल गया। कार और उसके चालक दोनों पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। इस हादसे के बाद चालक के परिवार और आस-पास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कि यह षड्यंत्र के तहत चालक को कार के अंदर बंद कर जिंदा जलाया गया या फिर ये घटना हादसे की वजह से हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना के विभिन्न पहलुओं को लेकर झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी थाने की पुलिस जांच में जुटी है। स्कॉर्पियो कार समेत जिंदा जलकर मरने वाले चालक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव के रहने वाले 55 साल के मोहन दास के रूप में हुई है। बता दें कि यह दर्दनाक घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के देवघर बासुकीनाथ मुख्य सड़क पर हुई है।

मृत्यु के चलते गांव के एक व्यक्ति की कार चलानी बंद

मृतक चालक मोहन दास सरडीहा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की गाड़ी चलाया करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चालक मोहन दास दुमका जिले के ही रहने वाले एक परिवार को बुकिंग पर बुधवार को नोनीहाट यज्ञ मेला दिखलाने गए थे। देर रात परिवार को उनके गंतव्य तक छोड़ने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे, हालांकि वह अपने घर पहुंचते इससे पहले ही स्कॉर्पियो कार समेत जिंदा जलकर उनकी मौत हो गयी।

गाड़ी में आग कैसे लगी?

गाड़ी में आग कैसे लगी, क्या वह किसी साजिश का शिकार हुई या किसी हादसे का यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि इस हादसे के शिकार हुए मृतक चालक मोहन दास की पत्नी माधुरी देवी ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनके पति की हत्या की गई है फिर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उनकी लाश को गाड़ी में रखकर पेट्रोल या किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई है। हालांकि कार में आग कैसे लगी यह अबतक रहस्य बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment