हाईवे पे फ्री में कौन कौन सी सुविधाएँ मिलती हैं ?

Nicky Yadav

नेशनल हाईवे पे अगर आप सफर कर रहे हो तो तीन ऐसी सुविधाएं जो कि आपको फ्री में मिलती हैं।

पहला अगर सफर के दौरान आपकी तबीयत खराब हो जाती है या फिर कोई हादसा हो जाता है तो आप 1033 या फिर 108 पर कॉल करके 10 मिनट में एंबुलेंस बुला सकते हो।

असल में हर टोल प्लाजा में इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस रखी जाती है।

दूसरा अगर नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त अचानक से आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो 1033 पर कॉल करके आप लोकेशन पर 5 लीटर तक पेट्रोल मंगवा सकते हो।

इसकी डिलीवरी चार्ज तो फ्री होता है लेकिन आपको पेट्रोल का पैसा देना पड़ता है।

तीसरा अगर बीच हाईवे पर आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो उसी टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करके आप मैकेनिक बुलवा सकते हो।

और समय आने पर गाड़ी को टो करने के लिए क्रेन भी बुलवा सकते हो।

इसमें मैकेनिक को लेकर आने की सुविधा तो फ्री होती है पर मैकेनिक का जो भी मजदूरी होती है वह आपको देनी पड़ती है। 

Amazon से भी ज़्यादा खतरनाक जंगल, जो भी गया मारा गया